Allahabad High Court

फोटो: News Nation

मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मई 6 को मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाने वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा, यह "मौलिक अधिकार नहीं है।" उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने कहा, अज़ान देना "इस्लाम का अभिन्न अंग है, लेकिन लाउडस्पीकर के माध्यम से देना इस्लाम का हिस्सा नहीं है।" बदायूं निवासी इरफान द्वारा याचिका दायर की गई थी, और नूरी मस्जिद में लाउडस्पीकर का उपयोग करके अज़ान बजाने की अनुमति मांगी गई थी।

शनि, 07 मई 2022 - 06:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar padesh, Allahabad Highcourt, Loudspeaker

Courtesy: News 18

Loudspeaker

फ़ोटो: News18

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- लाउडस्पीकर पर अजान मौलिक अधिकार नहीं

महाराष्ट्र समेत देशभर में लाउडस्पीकर पर हो रहे विवाद के बीच इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं हैं। हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किए जाने की इजाजत दिए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही, हाईकोर्ट ने अजान के लिए लाउडस्पीकर की इजाजत दिए जाने से इनकार किया।

शुक्र, 06 मई 2022 - 11:45 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Loudspeaker, High Court, PIL, Ajan

Courtesy: Hindustan

Raj Thackeray

फ़ोटो: NDTV

महाराष्ट्र के 90 फीसदी मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर नहीं हुई अजान, 250 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार

लाउडस्पीकर विवाद मामले में महाराष्ट्र में करीब 250 मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इसी बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रेसवार्ता की और कहा कि महाराष्ट्र में करीब 90 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान नहीं हुई है। जिन मस्जिदों ने मेरी बात को समझा है उनके प्रति आभार। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि मनसे के 250 कार्यकर्ता अबतक हिरासत में लिये जा चुके हैं। ये सभी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चला रहे थे।

बुध, 04 मई 2022 - 01:42 PM / by Pranjal Pandey

Tags: MNS, Raj Thackeray, arrest, Loudspeaker

Courtesy: Amar ujala

raj thackeray

फोटो: Zee News

औरंगाबाद रैली को लेकर एमएनएस चीफ राज ठाकरे के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

महाराष्ट्र में एमएनएस चीफ राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में हुई रैली में विवादित भाषण देने पर मामला दर्ज हुआ है। औरंगाबाद रैली को लकेर महाराष्ट्र पुलिस ने राजठाकरे और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 (संज्ञेय अपराधों को रोकना) के तहत कुल 13 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ नोटिस भी जारी हुआ है। इस मामले की जांच औरंगाबाद पुलिस ने चालू कर दी है।

मंगल, 03 मई 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: aurangabad, Raj Thackeray, MNS, Loudspeaker

Courtesy: ABP Live

Loudspeaker

फ़ोटो: live India

सीएम योगी के निर्देश के बाद धार्मिक स्थलों से हटाए गए 10923 लाउडस्पीकर

यूपी में लाउडस्पीकर के संबंध में सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक 10923 लाउडस्पीकर को धार्मिक स्थलों से हटाया गया है इसके साथ ही करीब 35000 लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई है। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं धार्मिक आस्था व्यक्तिगत है किसी भी शख्स को इसके नाम पर जन व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

गुरु, 28 अप्रैल 2022 - 01:43 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Loudspeaker, Mosque, Yogi Adityanath

Courtesy: Aajtak

Raj Thackeray

फोटो: Ndtv

लाउडस्पीकर हटाने के लिए राज ठाकरे ने फिर दी चेतावनी, मई तीन तक का अल्टीमेटम

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी दी है। ठाकरे ने कहा कि मई तीन तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाए नहीं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाएंगे। ठाकरे ने यह अल्टीमेटम ठाणे में हुई अपनी रैली के दौरान दिया और कहा कि ये सामाजिक मुद्दा है इसलिए मनसे इससे पीछे नहीं हटेगी। साथ ही ठाकरे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी मांग की।

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 12:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Loudspeaker, Raj Thackeray, Uddhav Thackeray, hanuman chalisa

Courtesy: Amar ujala

Raj Thackeray

फोटो: Wikipedia

शिवसेना कार्यालय के सामने मनसे कार्यकर्ताओं ने लगाया लाउडस्पीकर,बजाएंगे हनुमान चालीसा

मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर उद्धव सरकार को चेतावनी देने वाली मनसे पार्टी अब प्रदर्शन पर उतर आई है। दरअसल राम नवमी की सुबह मनसे कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के प्रमुख कार्यालय के बाहर लाउडस्पीकर लगा दिए थे जिसमें वो हनुमान चालीसा बजाने की तैयारी में थे। मगर पुलिस ने इसे बंद कराया। बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि अगर उद्धव सरकार ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए तो वे लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाएंगे।

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 07:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Raj Thackeray, Loudspeaker, Shivsena, Uddhav Thackeray

Courtesy: Live hindustan

loudspeakers

फोटो: Hindustan Times

अब सार्जवनिक और धार्मक स्थलों पर इस्तेमाल नहीं होगा लाउडस्पीकर : अजमेर

राजस्थान के अजमेर में जिला प्रशासन ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि ध्वनि प्रदूषण को कम किया जा सके। अजमेर में एहतियात के तौर पर धारा 144 भी लागू की गई है। इसके साथ अब धार्मिक आयोजनों में झंड़ों और बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। आदेश के मुताबिक धार्मिक आयोजनों में सरकारी स्थल, सार्वजनिक चौराहों, बिजली-टेलीफोन के खंबे पर कोई बैनर झंडे लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

शुक्र, 08 अप्रैल 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, Ajmer, Loudspeaker

Courtesy: ABP Live

Anuradha Paudwal

फ़ोटो: Opindia

लाउडस्पीकर पर होने वाली आवाज के खिलाफ बोली अनुराधा पौडवाल

गायिका अनुराधा पौडवाल ने अब लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मिडिल ईस्ट में तो लाउडस्पीकर पर अजान बैन है। जब मुस्लिम मुल्कों में अजान लाउडस्पीकर पर नहीं की जाती तो फिर भारत में क्यों ऐसा होता है।" पौडवाल ने यह भी कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो दूसरे लोग भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने लगेंगे।

गुरु, 07 अप्रैल 2022 - 09:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anuradha pauwal, azaan, Loudspeaker

Courtesy: Aajtak

Pragya Thakur

फोटो: India Today

अज़ान को लेकर फिर शुरू हुई सियासत, प्रज्ञा ठाकुर ने दिया विवादित बयान

अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अज़ान को लेकर दिए गए बयान से चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने राम मंदिर के लिए हुये एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सुबह पांच बजे से बहुत जोर-जोर से आवाजें आती हैं। आवाजें लगातार चलती रहती हैं जिससे नींद खराब होती है। बहुत से लोग बीमारियों से ग्रस्त होते हैं, उनका भी बीपी बढता है। इससे साधुओं की साधना में विघ्न पड़ता है।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 12:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: azaan, Pragya Thakur, Loudspeaker, BJP

Courtesy: Zee News