फोटो: Latestly
सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये की एलपीजी सब्सिडी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने आज उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली गरीब महिलाओं को दी जाने वाली सब्सिडी को मौजूदा 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया। उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्तमान में प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 703 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के बाद,… read-more
Tags: LPG cylinders, subsidy raised, pradhanmantri ujjwala yojana
Courtesy: News Nation
फोटो: Nai Dunia
मोदी सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में की 157 रुपए की कटौती, आज से लागू होंगी कीमतें
मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा देते हुए पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम करने के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 157 रुपये कम होकर अब 1522.50 रुपये हो गई है। यह दर आज यानी 1 सितंबर से लागू हो गई है।
Tags: Modi Government, Reduction, Prices, LPG cylinders
Courtesy: India TV
फोटो: National Herald
केरल में कांग्रेस पार्टी का ने किया प्रदर्शन, सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर विरोध
केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रसोई गैस और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने इस प्रदर्शन के जरिए भाजपा और आरएसएस पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में रसोई गैस की कीमतों से जनका बेहाल है मगर इस संबंध में पीएम मोदी कुछ नहीं बोलते हैं मगर जब किमतें 400 रुपये थी तब शिकायत करते थे।
Tags: Congress Party, Congress, LPG cylinders, Protests
Courtesy: ABP Live
फोटो: Times of India
कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम, लोगों को मिली राहत
जुलाई के महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों ने 198 रुपये तक घटा दिए है। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2021 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 2219 रुपये में बिकता था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर के दाम 182 रुपये, मुंबई में 190.50 रुपये, चेन्नई में 187 रुपये कम हुए है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, LPG Cylinder, Cylinder
Courtesy: AajTak News
फोटो: Zee News
एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 ₹ बढ़ी, नई कीमत आज से लागू
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम मार्च 22 को बढ़ गए है। तेल कंपनियों ने ₹ 50 की बढ़ोतरी की है। इससे पूर्व अक्टूबर 6, 2021 को अंतिम बार एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। अब दिल्ली में 14 किलोग्राम का सिलेंडर ₹ 945.5 का हो गया है। इससे पूर्व इसकी कीमत ₹ 899.50 थी। कोलकाता, लखनऊ, पटना में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ी है।
Tags: LPG cylinders, LPG Price, Price Hike
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: TV9Bharatvarsh
एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई 100 रुपये की कमी
नए साल के मौके पर इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को 100 रुपये कम कर दिया है। इससे पूर्व दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़ाए गए थे। कीमत में कटौती होने के बाद अब 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 2077 रुपये, मुंबई में 1951 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं आई है।
Tags: LPG, LPG cylinders, LPG Price
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
जल्द ही घटाया जा सकता है एलपीजी सिलेंडरों का वजन
केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर के वजन को कम करने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलेंडर उठाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार बीच का रास्ता निकालने जा रही है। इसके तहत सिलेंडर का वजन 14.2 किलो से कम किया जाएगा ताकि महिलाएं भी आसानी से उठा सकें।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, Price Hike
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: OneIndia
आज से बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जेब पर पड़ेगा असर
सरकार ने दिसंबर एक से कमर्शियल इस्तेमाल के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी बढ़त की है, जिससे सिलेंडर की कीमत 2101 रुपये पर पहुंच गई है। कोलकाता में इसका दाम 2177, मुंबई में 2051 और चेन्नई में 2234 पर पहुंच गया है। पिछले महीने भी इसके दाम 266 रुपये बढ़ाए गए थे। सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा। कुछ दिनों में रेस्टोरेंट से खाना मंगाना भी महंगा हो सकता है।
Tags: LPG cylinders, gas cylinder, LPG Cylinder, Price Hike
Courtesy: Aajtak
फोटो: Hindustan Times
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी,15 रूपये महंगा हुआ सिलेंडर
एलपीजी गैस के सिलेंडरों की कीमतों में 15 रुपये की वृद्धि की गई है। अंतरराष्ट्रीय ईधन की कीमतों में उछाल के चलते रसोई गैस की कीमतों को बढ़ाया गया है। यह कीमत अक्टूबर छह से प्रभावी जाएगी। बढ़ाई गई कीमतों का असर मुख्य रूप से नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर पड़ेगा। कीमतों में वृद्धि के चलते 15 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899 रुपये तथा 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 502 रूपये हो गई है।
Tags: Price Hike, LPG cylinders, business, National
Courtesy: Zee Business
फोटो: NewsBytes
एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा
देश में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। महीने के पहले दिन ही दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 14.2 किलो का घरेलू इस्तेमाल वाला एलपीजी सिलेंडर अब 884.5 रुपये में मिलेगा। हर महीने की पहली और 15 तारीख को तेल कंपनियां दामों की समीक्षा करती हैं। इससे पहले जुलाई एक को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
Tags: LPG cylinders, LPG Price, business, National
Courtesy: Aaj Tak News