Protest

फोटो: National Herald

केरल में कांग्रेस पार्टी का ने किया प्रदर्शन, सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर विरोध

केरल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रसोई गैस और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने इस प्रदर्शन के जरिए भाजपा और आरएसएस पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में रसोई गैस की कीमतों से जनका बेहाल है मगर इस संबंध में पीएम मोदी कुछ नहीं बोलते हैं मगर जब किमतें 400 रुपये थी तब शिकायत करते थे। 

सोम, 26 सितंबर 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Congress Party, Congress, LPG cylinders, Protests

Courtesy: ABP Live

commercial gas cylinder

फोटो: Times of India

कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम, लोगों को मिली राहत

जुलाई के महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों ने 198 रुपये तक घटा दिए है। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2021 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 2219 रुपये में बिकता था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर के दाम 182 रुपये, मुंबई में 190.50 रुपये, चेन्नई में 187 रुपये कम हुए है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 09:35 AM / by रितिका

Tags: LPG cylinders, gas cylinder, LPG Cylinder, Cylinder

Courtesy: AajTak News

lpg cylinder

फोटो: Zee News

एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 ₹ बढ़ी, नई कीमत आज से लागू

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम मार्च 22 को बढ़ गए है। तेल कंपनियों ने ₹ 50 की बढ़ोतरी की है। इससे पूर्व अक्टूबर 6, 2021 को अंतिम बार एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। अब दिल्ली में 14 किलोग्राम का सिलेंडर ₹ 945.5 का हो गया है। इससे पूर्व इसकी कीमत ₹ 899.50 थी। कोलकाता, लखनऊ, पटना में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ी है।

मंगल, 22 मार्च 2022 - 12:00 PM / by रितिका

Tags: LPG cylinders, LPG Price, Price Hike

Courtesy: News 18 Hindi

LPG Cylinder

फोटो: TV9Bharatvarsh

एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई 100 रुपये की कमी

नए साल के मौके पर इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को 100 रुपये कम कर दिया है। इससे पूर्व दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़ाए गए थे। कीमत में कटौती होने के बाद अब 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 2077 रुपये, मुंबई में 1951 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं आई है।

शनि, 01 जनवरी 2022 - 01:45 PM / by रितिका

Tags: LPG, LPG cylinders, LPG Price

Courtesy: Zee News

Hardeep Singh Puri

फोटो: Hindustan Times

जल्द ही घटाया जा सकता है एलपीजी सिलेंडरों का वजन

केंद्र सरकार एलपीजी सिलेंडर के वजन को कम करने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सिलेंडर उठाने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए सरकार बीच का रास्ता निकालने जा रही है। इसके तहत सिलेंडर का वजन 14.2 किलो से कम किया जाएगा ताकि महिलाएं भी आसानी से उठा सकें। 

मंगल, 07 दिसम्बर 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: LPG cylinders, gas cylinder, Price Hike

Courtesy: Zee News Hindi

LPG Gas Cylinder

फोटो: OneIndia

आज से बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जेब पर पड़ेगा असर

सरकार ने दिसंबर एक से कमर्शियल इस्तेमाल के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी बढ़त की है, जिससे सिलेंडर की कीमत 2101 रुपये पर पहुंच गई है। कोलकाता में इसका दाम 2177, मुंबई में 2051 और चेन्नई में 2234 पर पहुंच गया है। पिछले महीने भी इसके दाम 266 रुपये बढ़ाए गए थे। सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा। कुछ दिनों में रेस्टोरेंट से खाना मंगाना भी महंगा हो सकता है।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: LPG cylinders, gas cylinder, LPG Cylinder, Price Hike

Courtesy: Aajtak

LPG Cylinders

फोटो: Hindustan Times

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी,15 रूपये महंगा हुआ सिलेंडर

एलपीजी गैस के सिलेंडरों की कीमतों में 15 रुपये की वृद्धि की गई है। अंतरराष्ट्रीय ईधन की कीमतों में उछाल के चलते रसोई गैस की कीमतों को बढ़ाया गया है। यह कीमत अक्टूबर छह से प्रभावी जाएगी। बढ़ाई गई कीमतों का असर मुख्य रूप से नॉन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर पड़ेगा। कीमतों में वृद्धि के चलते 15 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899 रुपये तथा 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 502 रूपये हो गई है।

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 03:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Price Hike, LPG cylinders, business, National

Courtesy: Zee Business

LPG Cylinder Price

फोटो: NewsBytes

एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा

देश में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। महीने के पहले दिन ही दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 14.2 किलो का घरेलू इस्तेमाल वाला एलपीजी सिलेंडर अब 884.5 रुपये में मिलेगा। हर महीने की पहली और 15 तारीख को तेल कंपनियां दामों की समीक्षा करती हैं। इससे पहले जुलाई एक को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 

बुध, 01 सितंबर 2021 - 10:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: LPG cylinders, LPG Price, business, National

Courtesy: Aaj Tak News

LPG Cylinders

फोटो: Indian Express

900 रुपये की बचत पर मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, आईओसी ने बताया बुकिंग का तरीका

पेटीएम लोगों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आप रुपये 900 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत रु. 834.5 है। आईओसी पेटीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि पेटीएम के जरिए इंडेन एलपीजी की रिफिल बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलता है। आईओसी ने सिलेंडर की बुकिंग के लिए लिंक भी दिया है।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: LPG cylinders, Paytm, Twitter

Courtesy: Samachar Jagat

LPG cylinder

फोटो: The Economic Times

तेल कंपनियों ने की एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी

एलपीजी सिलेंडरों पर अब अतिरिक्त 25.50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा क्योंकि तेल कंपनियों ने जुलाई 1 से दिल्ली में मौजूदा बिक्री मूल्य 809 रुपये से बढ़ाकर 834.50 रुपये कर दिया गया है। यूपी के लखनऊ में अधिकतम बिक्री मूल्य 872.50 रुपये चुकाना होगा। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में आखिरी उछाल फरवरी और मार्च में देखा गया था, हालांकि, 2021 में अब तक कुल कीमतों में 140.50 रुपये की वृद्धि हुई है।

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: LPG cylinders, COST, OIL COMPNEY

Courtesy: Live Hindustan