lumpi virus

फोटो: Jagran

छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे कई उपाय

लंपी वायरस के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ में पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड में है। राज्य के 18 जिलों की सीमाएं अन्य राज्यों से जुड़ी है, जिस कारण यहां लंपी वायरस का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अबतक यहां लंपी वायरस का कोई मामला देखने को नहीं मिला है। इसके तहत सीमावर्ती गावों में चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग और निगरानी रखी जा रही है। विभाग ने पशुओं का ऐहितायती तौर पर टीकाकरण भी करवाया है।

बुध, 21 सितंबर 2022 - 05:55 PM / by रितिका

Tags: Chattisgarh, Lumpi Virus, Lumpi skin disease

Courtesy: ABP Live

Lumpi Virus

फोटो: India Today

लंपी वायरस के कारण राजस्थान में घटा 4 लाख लीटर दूध का उत्‍पादन

राजस्थान में लंपी वायरस के कारण अबतक 57 हजार गायों की मौत हुई है। यहां दूध उत्पादन भी काफी कम हो गया है। अब चार लाख लीटर कम दूध का उत्पादन किया जा रहा है। राज्य के कई जिलों में दूध की आवक 50% कम हो गई है। अब दूध के दाम भी बढ़ने लगे है। डेयरी सरस ने दूध दो रूपये प्रति लीटर महंगा किया है। लंपी के कारण घरों में गायें रोजाना दम तोड़ रही है।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Lumpi Virus, Milk Production

Courtesy: News 18 Hindi