Lumpy Virus

फोटो: Bold Sky

उत्तराखंड में लंपी वायरस के कारण हुई 180 मवेशियों की मौत

उत्तराखंड में लंपी स्किन डिजीज संक्रमण के कारण बीते 21 दिनों में 180 जानवरों की मौत हो गई है। इसके अलावा अभी तक 8,512 मवेशियों में लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके है। 2,928 मवेशी अभी भी इस बीमारी से संक्रमित हैं। मई 22 से लेकर अब तक 511 मवेशियों में लंपी स्किन डिजीज का शिकार हो चुके हैं, साथ ही 16 मवेशी इस बीमरी के कारण अपनी जान गँवा चुके हैं। 

बुध, 24 मई 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: lumpy virus, Uttarakhand, Cattle, KILLED

Courtesy: Latestly News

Lumpy Virus

फोटो: Latestly

मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने लंपी वायरस से बचाव के लिए की पशुओं को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा: MP

मध्य प्रदेश में बढ़ते लंपी वायरस के मद्देनज़र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पशुओं को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में के 26 जिलों में लम्पी वायरस फैल चुकी है और कुल 7686 पशु संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5432 पशु इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए लेकिन 101 पशुओं की मौत हो गयी है। सरकार ने वायरस से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।

गुरु, 22 सितंबर 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, lumpy virus, spread, High Alert, Free vaccination

Courtesy: News 18

Lumpi virus

फोटो: The Daily Guardian

राजस्थान के भरतपुर में लंपी वायरस का प्रकोप

राजस्थान के भरतपुर संभाग में लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बता दें कि भरतपुर के अलावा सवाई माधोपुर में भी इसके मामले देखने को मिल रहे है। भरतपुर में अबतक लंपी वायरस की चपेट में 7089 गोवंश आ चुके है जिनमें से 1432 को इलाज से ठीक किया गया है। सवाईमाधोपुर में 10401 गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित मिले है। यहां 279 गोवंश की मौत वायरस के कारण हुई है।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Bharatpur, lumpy virus

Courtesy: Abp Live

Lumpi Skin

फोटो: India TV News

इंदौर में मिले लम्पी स्किन डिज़ीज़ के दो मामले, जारी हुआ अलर्ट

मध्यप्रदेश के इंदौर के देपालपुर गांव में दो गायें लम्पी वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं। डॉ. प्रशांत ने कहा, "देपालपुर क्षेत्र में दो गायों में गांठदार वायरस की पुष्टि हुई है। गाय बाहर से नहीं आई है, दोनों स्थानीय गाय हैं। हमने दो मामले मिलने के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है।" इंदौर प्रशासन ने राजस्थान और अन्य जिलों से जानवरों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां लम्पी स्किन के मामले… read-more

मंगल, 06 सितंबर 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: lumpy virus, alert, indore, cows infected, Madhya Pradesh

Courtesy: Latestly News