फोटो: India Public Khabar
76 वर्ष की आयु में हुआ पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर के सह-निर्माता डेनिस ऑस्टिन का निधन
डेनिस ऑस्टिन का अमेरिका में निधन हो गया है। डेनिस ने लगभग 36 साल पहले पावरपॉइंट सॉफ़्टवेयर का सह-निर्माण किया था, जिसका उपयोग अभी भी लाखों लोग कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 76 वर्षीय ऑस्टिन की मृत्यु फेफड़ों के कैंसर से हुई, जो मस्तिष्क में मेटास्टेसाइज हो गया था। सॉफ्टवेयर फर्म फोरथॉट द्वारा 1987 में जारी, पॉवरपॉइंट ओवरहेड प्रोजेक्टर का डिजिटल उत्तराधिकारी था, जिसने "स्लाइड बनाने की श्रम-गहन प्रक्रिया को बदल दिया"।
Tags: powerpoint software cocreator, passes away, Lung Cancer, dennis austin
Courtesy: News Bytes App
फोटोः Tollywood
संजय दत्त की तबियत में आया सुधार, कैंसर से लड़ रहे है अभिनेता
लंग्स कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे अभिनेता संजय दत्त की तबियत सुधरने की खबर आ रही है। संजय दत्त के घर के एक सदस्य ने यह बात बताते हुए कहा कि संजय मेडिकल ट्रीटमेंट का बहुत अच्छा रिस्पांस दे रहे है और उनकी तबियत में काफी सुधार आया है। साथ ही उन्होंने बताया कि संजय की टेस्ट रिपोर्ट भी बेहतर आयी है। कैंसर का इलाज कराने हेतु संजय ने अपने काम से ब्रेक लिया था जिसके बाद से उनका इलाज मुंबई में ही चल रहा है।
Tags: Sanjay Dutt, Cancer, Lung Cancer
Courtesy: JAGRAN NEWS