Reserve Bank Governor M Rrajeshwar Rao

फोटो: The UP Khabar

रिजर्व बैंक उप. राज्यपाल ने दिया हरित वित्त को मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता पर बल

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा है कि हरित वित्त को मुख्यधारा में लाने और वाणिज्यिक ऋण निर्णयों में पर्यावरणीय प्रभाव को शामिल करने के तरीके तैयार करने की आवश्यकता है। उप राज्यपाल ने हाल ही में ग्रीन एंड सस्टेनेबल फाइनेंस पर CAFRAL वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्तीय क्षेत्र में जलवायु जोखिम को संबोधित करना हितधारकों की संयुक्त जिम्मेदारी होनी चाहिए क्योंकि यह लंबे समय में वित्तीय प्रणाली के लचीलेपन को प्रभावित करेगा। 

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 12:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: reserve bank, m rajeshwar rao, mainstream green finance

Courtesy: NKM News