फोटो: Amar Ujala
यूपी में वक्फ बोर्ड की संपत्ति की भी होगी जांच
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी। योगी सरकार ने सितंबर 20 को वक्फ बोर्ड के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें ऊंची या टीलेदार जमीने, बंजर भूमि, उसर भूमि को वक़्फ़ की संपत्ति के तौर पर स्वतः दर्ज करने का आदेश दिया गया था। इसके तहत कई कृषि योग्य भूमि को भी वक्फ का दर्ज दे दिया गया था। इन जमीनों की अब नए सिरे से जांच होगी।
Tags: Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Government, MADARSA Board, Waqf Board
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: the print
अगर मदरसा रहेगा तो बच्चा डॉक्टर इंजीनियर नहीं बन पाएगा: हेमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा लम्बे समय से मदरसों की खिलाफत कर रहे है। अब उन्होंने मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के एक पूर्व चांसलर को जवाब देते हुए नया बयान दिया है। हेमंत ने कहा-" जब तक यह मदरसा रहेगा, तब तक बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के बारे में नहीं सोच पाएंगे। अगर आप बच्चों से कहेंगे कि मदरसों में पढ़ने से वे डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनेंगे, तो वे खुद जाने से मना कर देंगे।"
Tags: Hemant biswa sarma, MADARSA Board, MUSLIM
Courtesy: Aajtak
फोटो: OpIndia
मदरसों में अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान, लागू हुआ आदेश : उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश स्थित हर मदरसे में अब कक्षा की शुरुआत से पूर्व राष्ट्रगान गाया जाएगा। मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी है। इस पत्र में कहा गया है कि राज्य के हर मदरसे में दिन की शुरुआत में कक्षा शुरू होने से पूर्व दुआ के साथ राष्ट्रगान गान अनिवार्य होगा। ये आदेश मई 12 से लागू हुआ है।
Tags: Lucknow, MADARSA Board, National Anthem
Courtesy: AmarUjala
फोटो: Patrika News
यूपी में रद्द हुई कक्षा 10वीं और 12वीं मदरसा बोर्ड की परीक्षा
यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया हैं। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने जून 8 को परीक्षा रद्द करने का निर्देश दिया था। उन्होंने ट्वीट करके लिखा " मदरसों और विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र-2020-21 के लिए कक्षा-10वीं एवं कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा को निरस्त किया गया है "। इसके अलावा 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला हुआ है।
Tags: UP, Minority, Nand Gopal Nandi, MADARSA Board, Exam Cancellation
Courtesy: Khas Khabar