स्पीक अप मिथिला ने मधुबनी में करवाया साहित्यिक गोष्ठी "महफ़िल 2021" का आयोजन
बिहार के मधुबनी जिले में अक्टूबर 3, 2021 को स्पीक अप मिथिला ने साहित्यिक गोष्ठी "महफ़िल 2021" का आयोजन होटल डी. जी. में किया। इस कार्यक्रम में मधुबनी और शहर के आस पास के कई प्रतिभाशाली युवा कवि, गायक एवं गायिकाओं ने भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के संचालक एवं संस्थापक शांतनु भगत और अनीश अहमद ने बताया कि स्पीक अप मिथिला इस तरह के आयोजन जैसे ओपन माइक, कवि गोष्ठी और कई तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को पिछले 2 सालों से करवाता आ रहा है,… read-more
Tags: mahfil 2021, Madhubani, Bihar
Courtesy: Brifly News
फोटो : MM 24x7
4 महीने में की 40 लाख की आमदनी, मधुबनी के कलाकारों द्वारा बनाये गए मिथिला पेंटिंग वाले मास्क बाजार में मचा रहे हैं धूम
वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों को आत्मनिर्भर बना दिया है। आपदा को अवसर में बदलने में मिथिला पेंटिंग के कलाकार भी सफल रहे और मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित मास्क बेचकर 4 महीने में 40 लाख की आमदनी की गई। सरकार द्वारा चलाए जानेवाले जीविका परियोजना के तहत जीविका दीदीयां और स्थानिय कलाकारों ने मिलकर करीब 9 लाख मास्क तैयार किये जिससे 80-90 लाख रुपए का कारोबार हुआ।
Tags: Mithila Painting, Madhubani, Coronavirus
Courtesy: MM 24x7