Baghambari math

फ़ोटो: Indiatoday

मठ पहुंची सीबीआई, महंत के कमरे से बरामद किए 3 करोड़ रुपए कैश

सीबीआई महंत नरेंद्र गिरी के आत्महत्या के मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी सितंबर 15 को सीबीआई अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ पहुंची। यहां सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरी के सील बंद कमरे की खोला और तलाशी में कमरे से लगभग तीन करोड़ नकद, करोड़ों के जेवरात और करोड़ों की जमीन के कागजात और कारतूस भी बरामद किए। हालांकि सीबीआई ने बरामद किए गए सभी समान को नए महंत बलवीर गिरी के हवाले कर दिया।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 02:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Baghambari math, Mahant Narendra Giri, CBI, investigation

Courtesy: Amar ujala

narendra nath giri

फोटो: Hindustan Times

महंत नरेंद्र गिरि ने अपमान से बचने के लिए की आत्महत्या: सीबीआई

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने मानहानि और अपमान से बचने के लिए आत्महत्या की थी। ये जानकरी उनकी मौत की जांच कर रही सीबीआई ने दी है। सीबीआई ने आरोप पत्र में लिखा कि गिरि अपने शिष्य आनंद गिरि, पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के कारण मानसिक तनाव में थे। सीबीआई ने इन तीनों को आरोपी बनाया है और इनपर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश रचने के आरोप है।

बुध, 24 नवंबर 2021 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: Mahant Narendra Giri, anand giri, CBI

Courtesy: PTI News

Balvir Giri

फोटो: Etv Bharat

बलवीर गिरि को मिली बाघम्बरी मठ की गद्दी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत गिरि की मौत के बाद अक्टूबर पांच को उनके उत्तराधिकारी बलवीर गिरि को चादरपोशी की रस्म पूरी की गई। महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी और बलवीर गिरि की चादरपोशी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कई संत श्री मठ बाघम्बरी पहुंचे है। बता दें कि महंत गिरि की षोडशी में देश भर से आए सात हजार संत शिरकत की है। महंत के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।

मंगल, 05 अक्टूबर 2021 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: narendra giri, Mahant Narendra Giri, Mahant Balbir Giri

Courtesy: News 18 Hindi

Narendra Giri

फोटो: India Today

सुसाइड नोट पर मौजूद सिग्नेचर से मैच हुए महंत नरेंद्र गिरि के सिग्नेचर,जांच जारी

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के सिग्नेचर सीबीआई को मिले सुसाइड नोट पर मौजूद सिग्नेचर से मैच हो गए हैं। साथ ही सुसाइड नोट पर महंत नरेंद्र गिरि के फिंगरप्रिंट भी मौजूद होने की भी पुष्टि की गई है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत का खुलासा करने के लिए, कोर्ट से अनुमति लेने के बाद सीबीआई द्वारा मामले के मुख्य आरोपी और महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा।

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 03:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Mahant Narendra Giri, anand giri, CBI

Courtesy: Dainik Bhaskar

Narendra Nath Giri

फोटो: Aajtak

सीबीआई की टीम ने रीक्रिएट किया महंत की मौत का क्राइम सीन

सीबीआई की टीम महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सितंबर 26 को पूरी सीन रीक्रिएट किया। सीबीआई ने महंत के बेडरूम की भी  जांच की। सीबीआई ने बलवीर गिरी से भी घंटों पूछताछ की। सीबीआई जल्द ही तीन आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसके लिए सीबीआई ने आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड भी मांगी है, जिसपर सितंबर 17 को सुनवाई होनी है।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 12:10 PM / by रितिका

Tags: Mahant Narendra Giri, CBI, Death, National

Courtesy: ABP News