maharashtra

फोटोः The Indian Express

महाराष्ट्र में बारिश के कारण सैलाब जैसे हालात

महाराष्ट्र के कई शहरों में पिछले 48 घंटों में बारिश के कारण सैलाब जैसे हालात बन गए हैं। नासिक, पुणे, औरंगाबाद, हिंगोली में लगातार बारिश होने के कारण कई इलाकों में कच्चे मकान गिर गए हैं। वहीं नासिक में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है एवं बाढ़, बारिश और बिजली गिरने के कारण 10 लोगों की मृत्यु हो गई है। एनडीआरएफ की टीमों द्वारा 560 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। 

बुध, 29 सितंबर 2021 - 10:50 AM / by Surbhi Shaw

Tags: maharashtra weather, heavy rains, Death, Maharashtra News

Courtesy: Aajtak News

sachin waze case

फोटोः Amar Ujala

एंटीलिया केस के आरोपी सचिन वाजे ने की 'हाउस कस्टडी' की मांग

मनसुख हिरन हत्याकांड के अपराधी और पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने सितंबर 24 को मुंबई की अदालत में एक याचिका दायर की। इस याचिका के तहत अपराधी द्वारा उसकी ओपन हार्ट सर्जरी के बाद रिकवरी के लिए 'हाउस कस्टडी' की मांग की गई है। अदालत ने मामले की जांच कर रहे एनआईए को अपराधी की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर 27 को होगी। 

शनि, 25 सितंबर 2021 - 06:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: antilia case, sachin waje, house custody, Maharashtra News