Oxygen on Wheels service

फोटो: The Financial Express

कोरोना संकट के बीच महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लाया 'ऑक्सीजन ऑन व्हील्स'

महिंद्रा लॉजिस्टिक्‍स ने मई 04 को 'ऑक्‍सीजन ऑन व्‍हील्‍स' मुफ्त सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस सेवा के अंतर्गत अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में ऑक्सिजन की उपलब्धता को बढ़ाया जायेगा। फ़िलहाल इस सुविधा की शुरुआत महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नासिक जैसे शहरों में हुई है, जिसके लिए लगभग 100 वाहनों को तैयार किया जा रहा है। कंपनी, सिविल सोसाइटी,सरकारी विभागों के साथ दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी इस सेवा को बढ़ाने हेतु विचार कर रही है।

मंगल, 04 मई 2021 - 07:52 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Mahindra logistics, Oxygen on Wheels, Oxygen Supply, Maharashtra

 Flipkart Partners With Mahindra Logistics

फोटो: The Statesman

फ्लिपकार्ट ने की महिंद्रा लोजिस्टिक्स के साथ साझेदारी

ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने लास्ट माइल डिलीवरी सर्विस ईडेल (EDEL) के लिए महिंद्रा लोजिस्टिक्स के साथ साझेदारी की है जिसके मदद से फ्लिपकार्ट अपने डिलीवरी पार्टनर्स को टू और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करना शुरू कर देगी। इसके लिए कंपनी तकरीबन 25,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने वाली है। वहीं फ्लिपकार्ट का कहना है कि वह 2030 तक अपने सभी डिलीवरी वाहनों को लास्ट माइल डिलीवरी वाहनों से बदल देगी। देश की कई ई-कॉमर्स कंपनियों को महिंद्रा… read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 08:53 PM / by Shruti

Tags: Flipkart, Mahindra logistics, EDEL, Delivery Partner, Partnership

Courtesy: Drivespark News