फोटो: The Economic Times
मेक इन इंडिया के कारण भारत में पांच वर्षों में 334% बढ़ा रक्षा क्षेत्र में निर्यात
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत देश ने रक्षा क्षेत्र में 334% का निर्यात किया है। भारत से कुल 75 से अधिक देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में रक्ष निर्यात में ये शानदार बढ़ोतरी देखी गई है। ये जानकारी पीआईपी द्वारा ट्वीट कर दी गई है। पोस्ट में रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण एवं उत्पादन में वृद्धि के संबंध में जानकारी… read-more
Tags: make in india, Defence deal, Defence Ministry
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: The Indian Express
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- देश में जल्द ही होगी सीडीएस की नियुक्ति
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में जल्द ही सीडीएस की नियुक्ति की जाएगी। बता दें देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद पिछले साल 8 दिसंबर से यह पद खाली पड़ा है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार जनरल एयर मार्शल और वाइस एडमिरल और 62 वर्ष से कम आयु के सीडीएस पद के लिए पात्र हैं। सरकार के डेटा के अनुसार सीडीएस रक्षा कार्यक्रम में मेक इन इंडिया के प्रभारी होंगे।
Tags: Defence Minister Rajnath Singh, General Bipin Rawat, CDS, make in india
Courtesy: Jagran
फोटो: News Nation
केंद्र ने दी जैव ईंधन 2018 पर राष्ट्रीय नीति में संशोधन को मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई 18 को जैव ईंधन 2018 पर राष्ट्रीय नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी है। संशोधन अब जैव ईंधन के उत्पादन के लिए अधिक फीडस्टॉक की मंज़ूरी देने के साथ विशिष्ट मामलों में जैव ईंधन के निर्यात की अनुमति देगा। प्रधानमंत्री ने कहा, "राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति में संशोधन से घरेलू प्रौद्योगिकी विकसित करने में शोध को बढ़ावा और ‘‘मेक इन इंडिया’’ को… read-more
Tags: Amendment, national biofuel policy, make in india, PM Modi
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Hindustan Times
दशहरे पर सात रक्षा कंपनियों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 15 को दशहरे के मौके पर सात रक्षा उत्पादक कंपनियों का उद्घाटन करेंगे। रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए सरकार ने मौजूदा समय की 41 फैक्ट्रियों को उनके काम अनुसार सात हिस्सों में वर्गीकृत कर नई कंपनियां बनाई हैं। यह कंपनियां भारत में विस्फोटक सामग्री, वाहनों का निर्माण, एडवांस वेपंस, रक्षा सामग्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और पैराशूट सहित सैनिकों के इस्तेमाल से जुड़ी सामग्री का निर्माण करेंगी।
Tags: make in india, PM Modi, Defence, ordnance factory board
Courtesy: Hindustan NEWS
फोटो: Hindustan
मेक इंडिया के तहत अब टाटा कंपनी बनाएगी सैन्य विमान, उत्तर प्रदेश में लगेगा एयरबस प्लांट
टाटा ग्रुप मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में एयरबस का प्लांट लगाएगा। योजना के तहत एयरफोर्स को 56 एयरबस मिलेंगे। वहीं राज्य के लगभग छह हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। बता दें कि सैन्य विमानों को बनाने के लिए टाटा ग्रुप और केंद्र सरकार के बीच 22 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। टाटा कंपनी ऐसा करने वाली पहली निजी कंपनी है।
Tags: Tata groups, Airbus, aircraft, make in india
Courtesy: Zee Business
फोटो: DNA India
14000 करोड़ के स्वदेशी सैन्य उपकरण खरीदेगी भारतीय सेना
भारतीय सेना अपनी ताकत में इजाफा करने के लिए जल्द ही स्वदेश निर्मित सैन्य उपकरणों की खरीद करेगी। इन सैन्य उपकरणों में मिसाइलें और हेलिकॉप्टर शामिल हैं। इन सैन्य उपकरणों की खरीद में लगभग 14000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए सेना ने सरकार के पास 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जल्द ही सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर बैठक कर सके हैं। सैन्य उपकरणों को मेक इन इंडिया के तहत खरीदा जाएगा।
Tags: भारतीय सेना, make in india, Defence, National
Courtesy: Hindustan News
फोटो: India Today
देश को मिला स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत 'विग्रह'
भारतीय नौसेना के बेड़े में अगस्त 28 को एक और स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत शामिल हो गया है। आईसीजीएस विग्रह विशाखापट्टनम में अपनी सेवाएं देगा। यह पोत बोफोर्स तोप, रिमोट कंट्रोल गन व इसमें इन्टीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, फायरफाइटिग सिस्टम व अन्य सुविधाओं से लैस होगा। इसे तटरक्षक बल के ईस्टन फ्लीट में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर सेना प्रमुख नरवने, तटरक्षक महानिदेशक नटराजन, अन्य अधिकारी और प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
Tags: Coast Guard Ship 'Vigraha', Indian Coast Guard, Ministry of defense, make in india
Courtesy: Asianet News
फोटो: India TV
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर समिट को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त 13 को गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक इन्वेस्टर समिट को संबोधित किया। यह सम्मेलन वाहन स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना पर निवेश आमंत्रित करने और शिप ब्रेकिंग उद्योग द्वारा प्रस्तुत सहक्रियाओं पर केंद्रित रहा। इसके अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से प्रदूषणकारी वाहनों को सही रुप से हटाने हेतु अनुकूल माहौल प्रदान किया जाएगा। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गुजरात के मुख्यमंत्री… read-more
Tags: Prime Minister, Investor summit, Vehicle Scrapping module, make in india
Courtesy: Press information bureau
फ़ोटो: IndiaTv
भारतीय नौसेना में शामिल हुई सबमरीन आईएनएस करंज, बिना आवाज किए दुश्मन को करेगा तबाह
मजगांव डॉक लिमिटेड द्वारा निर्मित स्कोर्पियो क्लास की सबमरीन आईएनएस करंज 10 मार्च 2021 को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है। करंज को मेक इन इंडिया अभियान के तहत बनाया गया है। इसकी लंबाई करीब 70 मीटर है, जबकि ऊंचाई 12 मीटर है और यह एक डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन है। 1600 टन की यह सबमरीन बिना आवाज किए, बिना रडार की पकड़ में आए समुद्र के भीतर ही माइन्स बिछाकर दुश्मन को तबाह करने का माद्दा रखती है। इस सबमरीन की थीम ‘नित्य, निर्घोष और निर्भीक’ है… read-more
Tags: INS karanj, Indian Navy, Submarine, make in india
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Getty images
चीन से कारोबार समेटने की तैयारी में एपल, भारत में बनाएगा आईपैड
अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी एपल अब चीन से अपना कारोबार समेटकर भारत आने की तैयारी में है। मेक इन इंडिया के तहत उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल रहा है। निवेश में भारत के द्वारा दी जाने वाली मदद को लेकर एपल ने खुशी जताई है। जानकारी यह भी है कि स्मार्टफोन निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई पीएलआई योजना में भारत सरकार ने करीब 50 हजार करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया है ,जिसका लाभ एपल उठाना चाहती है।
Tags: Apple, iPads, China, India, make in india
Courtesy: Amar ujala