फोटो: The Hindu
डीजीसीआई ने सीरम संस्थान को दी यूके को मलेरिया वैक्सीन निर्यात करने की अनुमति
आधिकारिक सूत्रों ने सितंबर 29 को जानकारी देते हुए बताया कि भारत के दवा नियामक ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा यूके में निर्मित मलेरिया के खिलाफ भारत में पहले उत्पादित टीके के निर्यात की अनुमति दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 27 सितंबर को डीसीजीआई को मलेरिया के खिलाफ टीका निर्यात करने की अनुमति के… read-more
Tags: DGCI, allows, serum institute, Export, Malaria Vaccine, UK
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: BioSpectrum Asia
दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को मिली डबल्यूएचओ की मंजूरी
डबल्यूएचओ ने अक्टूबर छह को दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन RTS,S/AS01 को मंजूरी दे दी है। यह मलेरिया की पहली ऐसी वैक्सीन है, जिसकी व्यापक स्तर पर इस्तेमाल की सिफारिश डबल्यूएचओ ने खुद की हो। घाना, केन्या और मलावी में शुरू हुए एक पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद डबल्यूएचओ द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इससे दुनिया भर में मलेरिया से हर साल होने वाली चार लाख से ज्यादा मौतों को रोकने में भी मदद मिलेगी।
Tags: WHO, Malaria, Malaria Vaccine, Health
Courtesy: News 18 Hindi