Rajnath Singh

फोटो: Punjab Kesari

1 मई से 3 दिवसीय मालदीव यात्रा पर रहेंगे राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा में 1 से 3 मई के बीच मालदीव का दौरा करेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह मित्र देशों की क्षमता निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता के तहत मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बलों को एक फास्ट पेट्रोल वेसल जहाज और एक लैंडिंग क्राफ्ट उपहार में देंगे। यात्रा के दौरान, वह मालदीव की अपनी समकक्ष मारिया अहमद दीदी और विदेश मामलों के मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 

रवि, 30 अप्रैल 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: union defence minister rajnath singh, Visit, Maldives

Courtesy: ABP Live

Attacker

फ़ोटो: Hindustan

कुरान की आयत पढ़ मंत्री को मारा चाकू, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालदीव के पर्यावरण राज्य मंत्री अली सोलिह पर अगस्त 23 के दिन एक कट्टरपंथी ने चाकू से हमला किया है।दरअसल मंत्री जी अपनी स्कूटी पर जा रहे थे, तभी अज्ञात शख्स उनकी स्कूटी के आगे आया और कुरान की आयतें पढ़कर उनकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। हालांकि मंत्री जी ने समय रहते उसके वार से बचने की कोशिश की जिसमें उनके हाथों पर गंभीर चोटें आई है और हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बुध, 24 अगस्त 2022 - 09:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Holy Quran, Maldives, Attack, Minister

Courtesy: Live hindustan

Pm modi

फोटो: India Today

भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर किये हस्ताक्षर, पीएम मोदी ने दिया 10 करोड़ डॉलर का ऋण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण, साइबर सुरक्षा, आवास, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौते हुए हैं। शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव को 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

मंगल, 02 अगस्त 2022 - 04:19 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, modi, Maldives, Ibrahim solih, LOAN

Courtesy: News18

PM Modi and Abdulla Shahid

फोटो: The Indian Express

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने की पीएम मोदी से मुलाकात

मालदीव के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने जुलाई 23 को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हे संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। अब्दुल्ला शाहिद ने भारत द्वारा मालदीव की सहायता और समर्थन की तारीफ की। अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर भारत के सहयोग की सराहना की। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात पर खुशी जाहिर की।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 06:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Abdulla Shahid, Maldives, India, World

Courtesy: Amar Ujala News

Abdulla Shahid

फोटो: PDQ Wire

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष बने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को 76वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। इस बार एशिया-प्रशांत समूह से अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले मालदीव ने 2018 में दावेदारी पेश की थी, जिसके बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने भी मैदान में प्रवेश किया, लेकिन तब तक भारत समेत कई अन्य देश मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को समर्थन दे चुके थे।

मंगल, 08 जून 2021 - 01:44 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Abdulla Shahid, Maldives, UN, World

Courtesy: Ndtv Hindi News

Travel Ban

फोटो: India Today

मालदीव द्वारा यात्रा पर रोक लगाने से बढ़ी आईपाएल फ्रेंचाईजी सीएसकी की परेशानी

मालदीव ने भारत समेत दक्षिण एशिया के कई देशों के यात्रियों पर रोक लगा दी है। भारत में कोरोना मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। मालदीव के इस फैसले से इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की दिक्कते बढ़ गई हैं। आईपीएल स्थगित होने के बाद सीएसके के बैटिंग कोच माइक हसी भारत में फंस गए हैं। भारत से जाने से पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॅाजिटिव होने के कारण उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिल सकी।

गुरु, 13 मई 2021 - 05:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: IPL, Maldives, Cricket, travel ban

Courtesy: Aajtak News

Mohammed Nasheed

फोटो: News Chant South Africa

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद बम विस्फोट में हुए घायल

मालदीव की राजधानी माले में मौजूदा सांसद और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद बम विस्फोट में घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक धमाका उनके आवास के पास हुआ जब वह अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे। पुलिस द्वारा इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें, मोहम्मद नशीद 2008 से 2012 तक मालदीव के राष्ट्रपति रहे थे।

शुक्र, 07 मई 2021 - 09:20 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Maldives, mohammed nasheed, bomb blast, former maldives president

Courtesy: News18

S Jaishankar in Maldives

फ़ोटो: Scroll

मालदीव पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा ऋण सुविधा समझौते पर हुए हस्ताक्षर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव का दौरा किया व मालदीव के रक्षा मंत्री मारिया दीदी से मुलाकात की। इस दौरान भारत और मालदीव के बीच 5 करोड़ डॉलर के रक्षा ऋण सुविधा समझौते को लेकर करार हुआ, जिससे कि द्वीपीय राष्ट्र में नौवहन क्षेत्र में क्षमता निर्माण सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। दौरे की जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- "रक्षा मंत्री मारिया दीदी के साथ यूटीएफ हार्बर परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर करने की खुशी है।"

सोम, 22 फ़रवरी 2021 - 10:03 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Dr S Jaishankar, mariya didi, Concession Agreement, Maldives

Courtesy: Navbharattimes

S jaishankar

फ़ोटो: Getty images

मॉरीशस व मालदीव की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर फरवरी 20 से फरवरी 23 तक मालदीव एवं मॉरीशस के दौरे पर जा रहे हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए लिखा है कि मालदीव की यात्रा के दौरान जयशंकर वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से भेंट करेंगे एवं मालदीव के विदेश, रक्षा, वित्त, आर्थिक, विकास, योजना एवं आधारभूत ढांचा मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मालदीव व मॉरीशस से भारत का जुड़ाव बताते हुए विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों को हिन्द महासागर क्षेत्र… read-more

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 09:18 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Dr S Jaishankar, Maldives, Mauritius, Foreign Ministry

Courtesy: Punjab kesari

Ajit Doval-India Maldives

फोटोः India TV News

अब भारत मालदीव में छिपे अपराधियों को भी भेज सकेगा वारंट

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने नवंबर में किये गए श्रीलंका दौरे पर मालदीव गणराज्य से द्विपक्षीय वार्ता में परस्पर क़ानूनी समझौते को लागू करने पर बल दिया था। अब भारत की कानून प्रवर्तन एजेन्सिया मालदीव में छिपे वांटेड अपराधियों को समन या जांच के लिए कोर्ट के माध्यम से वारंट भेज सकती है। नियमो के अनुसार यह प्रक्रिया गृह मंत्रालय के माध्यम से ही कराइ जाएगी। भारत फिलहाल अन्य 42 देशो के साथ इसी प्रकार की संधि पर हस्ताक्षर कर चुका है। 

मंगल, 15 दिसम्बर 2020 - 01:22 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Ajit Doval, Maldives, Home Ministry

Courtesy: LIVEHINDUSTAN