Foreign minister of Maldives, Abdullah shahid

फ़ोटो: The edition

संयुक्त राष्ट्र महासभा में मालदीव ने भारत को आर्थिक मदद करने के लिए किया धन्यवाद

भारत ने गिरती अर्थव्यवस्था का सामना कर रहे देश मालदीव की 25 करोड़ $ प्रदान कर वित्तीय सहायता की थी। इस मदद के लिए मालदीव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में भारत की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा हम अपने उन सभी साझेदारों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने ऐसे समय में उदारता के साथ वित्तीय मदद, सामग्री एवं तकनीकी सहायता मुहैया कराई, जब वे स्वयं भी चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।

गुरु, 01 अक्टूबर 2020 - 08:08 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Maldives, United Nations, LOANS & INTERESTS

Courtesy: AMARUJALA NEWS

President of Maldives with PM Modi

फ़ोटो: DD news

भारत ने मालदीव को दी 25 करोड़ $ की वित्तीय सहायता

चीन से लिए हुए 3.1 अरब $ के कर्ज के चलते बिगड़ती अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पड़ोसी देश मालदीव को भारत ने 25 करोड़ $ की वित्तीय सहायता दी है। बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह ने आर्थिक मदद के लिए पीएम मोदी से दरख्वास्त की थी, जिसके बाद यह मदद मुहैया कराई गई हैै। मालदीव के राष्ट्रपति ने मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी दिया है।

सोम, 21 सितंबर 2020 - 07:43 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Maldives, Maldives-China debt, India

Courtesy: News18hindi

Maldives-China debt

फोटो: Maldives Independent

चीन से लिए हुए क़र्ज़ के कारण मालदीव पर गहराये आर्थिक संकट के बादल

मालदीव चीन से लिए हुए क़र्ज़ में बुरी तरह से डूबा हुआ है। मालदीव की पूरी अर्थव्यिवस्था करीब 4.9 अरब डॉलर है, और मालदीव ने चीन से लगभग 3.1 अरब डॉलर का क़र्ज़ लिया है। मालदीव को डर है कि, समय पर क़र्ज़ न चुकाने की वजह से चीन मालदीव से काफी कुछ हड़पने का प्रयास कर सकता है। 2013 से 2018 के बीच मालदीव की अब्दुल्ला यामीन सरकार ने चीन से क़र्ज़ लिया था।

शुक्र, 18 सितंबर 2020 - 05:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Maldives, China, Maldives-China debt

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR