Sachin Pilot

फोटो: Getty Images

सचिन पायलट को दिल्ली तलब, सीएम गहलोत से खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से कर सकते हैं मुलाकात

कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट को आज शाम को दिल्ली तलब किया गया है। राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को भी दिल्ली बुलाया गया है। खबरों की मानें तो दोनों नेता राजस्थान में चल रही आंतरिक कलह को लेकर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं। सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच 2020 से सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है। समन के बाद पायलट दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 

मंगल, 23 मई 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAJASTHAN CONGRESS, Sachin Pilot, ASHOK GEHLOT, Mallikarjun Kharge, summons

Courtesy: India TV News

Mallikarjun Kharge

फोटो: Newstrack

100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में अदालत ने खड़गे को भेजा समन

पंजाब में संगरूर की एक अदालत ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को हिंदू सुरक्षा परिषद के संस्थापक हितेश भारद्वाज द्वारा दायर 100 करोड़ रुपये के मानहानि के मामले में तलब किया है। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र पर खड़गे के खिलाफ बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करते हुए इसे पीएफआई के बराबर बताया। शिकायतकर्ता हितेश भारद्वाज ने याचिका दायर करने के साथ 100 करोड़ और 10 लाख रुपये की मांग… read-more

सोम, 15 मई 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Congress Chief, Mallikarjun Kharge, summoned, punjab sangrur court, defamatory remarks, Bajrang Dal

Courtesy: ABP Live

Mission 2024

फोटो: Latestly

मिशन 2024: नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी से की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आज आम चुनाव 2024 से पहले 'एकजुट विपक्ष' पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। खड़गे ने हाल ही में भाजपा का मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के बीच एकता बनाने के लिए कई विपक्षी नेताओं से बात की है। खरगे ने कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से… read-more

बुध, 12 अप्रैल 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Nitish Kumar, Tejashwi Yadav, Meet, Mallikarjun Kharge, mission 2024

Courtesy: Jagran News

Shashi Tharoor

फ़ोटो: Hindustan times

अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है शशि थरूर

कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले शशि थरूर प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे नहीं चाहते कि थरूर अध्यक्ष बने। वहीं, उन्होंने अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के गुट पर भी कई आरोप लगाए। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे नॉमिनेशन पेपर पर सिग्नेचर करने वाले 5-10 लोगों पर दबाव डाला गया है।

सोम, 10 अक्टूबर 2022 - 07:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Dr Shashi Tharoor, Congress Party, President, Mallikarjun Kharge

Courtesy: Indiatv

Shashi tharoor

फोटो: Hindustan Times

नामांकन करने के बाद बोले शशि थरूर, समर्थन करने वालों के साथ नहीं करूंगा विश्वासघात

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वो अध्यत्र पद के चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनका समर्थन किया है उनके साथ वो विश्वासघात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के कहने पर चुनाव लड़ा हूं। आम कार्यकर्ताओं की इच्छा है पार्टी में बदलाव लाने की और मैं कार्यर्कताओं की आवाज बनकर इसे शुरू करना चाहता हूं।

रवि, 02 अक्टूबर 2022 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: Dr Shashi Tharoor, Mallikarjun Kharge, Congress Party, Congress

Courtesy: AajTak News

Mallikarjun kharge

फ़ोटो: Outlook india

राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से खड़गे ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष का लड़ रहे है चुनाव

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को सौंपा है और पार्टी के "एक व्यक्ति एक पद" के तौर पर नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि खड़गे के खिलाफ पार्टी नेता शशि थरूर ने भी नामांकन दाखिल किया है लेकिन खड़गे की जीत तय मानी जा रही है।

शनि, 01 अक्टूबर 2022 - 07:46 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mallikarjun Kharge, Rajyasabha, Opposition leader, Congress Party

Courtesy: News18hindi

Mallikarjun khadge and Digvijay Singh

फ़ोटो: Patrika

कांग्रेस: मल्लिकार्जुन खड़गे लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव, दिग्विजय देंगे समर्थन

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव लडेंगे। खबरों के मुताबिक चुनाव लड़ने का एलान कर चुके दिग्विजय सिंह खड़गे को अपना समर्थन देंगे। अब अगर खड़गे के सामने सिर्फ शशि थरूर बचते है तो ऐसे में खड़गे का पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि सूत्रों की माने तो शशि थरूर के G23 समूह द्वारा भी मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन देने की खबरें सामने आ रही है।

शुक्र, 30 सितंबर 2022 - 05:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Congress Party, Mallikarjun Kharge, Digvijaya Singh, President

Courtesy: News18hindi

Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor

फोटो: ThePrint

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और थरूर ने किया नामांकन

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सितंबर 30 को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा, जिनके समर्थन में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक मौजूद रहे। वहीं शशि थरूर ने भी अपना नामांकन भरा है। इनके अलावा झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन भरा है। बता दें कि सितंबर 30 को नामांकन भरने का अंतिम दिन था।

शुक्र, 30 सितंबर 2022 - 04:40 PM / by रितिका

Tags: Digvijaya Singh, Congress Party, Mallikarjun Kharge, Dr Shashi Tharoor

Courtesy: News 18 Hindi

Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge

फोटो: The Hindu

राहुल गांधी करें कांग्रेस का नेतृत्व : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस कार्य समिति की अगस्त 28 को हुई बैठक के बाद राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी को ही कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए। राहुल में पार्टी को संकट से उबारने की क्षमता है। वो पार्टी को एकजुट कर सकते है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है, मगर उन्हें मनाने की कोशिश हो रही है।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Congress, Congress Party, Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi

Courtesy: ABP Live

Congress

फोटो: Patrika

कांग्रेस ने की विभिन्न राज्यों के लिए राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र के लिए, पवन कुमार बंसल और टीएस सिंहदेव को राजस्थान के लिए, और भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जून 10 को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव का आयोजन किया जायेगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है। जून पांच रविवार को जारी एक प्रेस रिलीज में इन नेताओं को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गयी… read-more

रवि, 05 जून 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: rajyasabha election, Congress, appoints, Mallikarjun Kharge

Courtesy: Lokmat News