फ़ोटो: abpnews
मोदी को हराने कांग्रेस पार्टी संग आएंगी ममता - शरद पवार का दावा
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। ममता और कांग्रेस के साथ आने को लेकर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ अपने आपसी मतभेद खत्म करने को तैयार हो गई हैं और वे राष्ट्र हित के लिए कांग्रेस को विपक्षी एकजुटता का हिस्सा बनाने को तैयार है। पवार ने यह दावा भी किया है कि फारुख अब्दुल्ला और नीतीश कुमार भी कांग्रेस को साथ रखने राजी हो गए है।
Tags: Sharad Pawar, mamta banerjee, Congress Party, नरेंद्र मोदी
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Indian express
ममता के खिलाफ बोले टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी, कैबिनेट मंत्री के चयन पर उठाया सवाल
पश्चिम बंगाल में अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का विरोध उन्हीं की पार्टी में शुरू हो गया है। टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी ने ममता सरकार में मदन मित्रा को खेल मंत्री का पद न मिलने पर चयन पर सवाल उठाया है। हावड़ा के बाली में एक कार्यक्रम के दौरान में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि मदन मित्रा जैसे काबिल व्यक्ति को पद न मिलते हुए देख,दुख होता है। बता दें कि इस दौरान मंच पर मित्रा मौजूद थे।
Tags: mamta banerjee, prasun Banerjee, cabinet minister, West Bengal
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Zeenews.in
महुआ मोइत्रा को पड़ी ममता बनर्जी की डांट, कहा - अपनी सांसदी संभाले, संगठन में दखल ना दें
देश में चल रहे विभिन्न मामलों पर टीएमसी का पक्ष रखने वाली सांसद महुआ मोइत्रा को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सख्त अंदाज में नसीहत दी है। ममता ने टीएमसी सांसद से साफ कहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दें और संगठन के कामकाज में दखल न दें। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के करीमपुर विधायक ने ममता से महुआ मोइत्रा के क्षेत्रीय मामलों पर दखलंदाजी को लेकर शिकायत की थी,जिसके बाद ममता ने कड़ा रुख अपनाया है।
Tags: Mahua Moitra, mamta banerjee, West Bengal, TMC
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Opindia
ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को परोक्ष रूप से माफी मांगने की दी नसीहत
काली पर दिए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को परोक्ष रूप से नसीहत दी है। ममता बनर्जी ने मोइत्रा का नाम लिए बगैर कहा- 'काम करते समय हम गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग अच्छे काम नहीं देखते और अचानक चिल्लाने लगते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती है। आइये सकारात्मक सोचें।'
Tags: mamta banerjee, Mahua Moitra, TMC, mp
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: BBC
ममता बैनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए फारुख अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का दिया सुझाव
सीएम ममता बनर्जी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रपति महात्मा गांधी के परपोते और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया है। जून 15 को ममता बनर्जी की बैठक में 17 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था। इसमें कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआईएमएल, आरएसपी, शिवसेना, एनसीपी, राजद, एसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जद (एस), डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल और झामुमो शामिल हैं।
Tags: President elections, India, mamta banerjee, Congress
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Indiatoday
बीजेपी का आरोप, ममता सरकार की अव्यवस्था की वजह से हुई है सिंगर केके की मौत
कोलकाता के एक लाइव कॉन्सर्ट में मई 31 की शाम हार्ट अटैक से हुई बॉलीवुड गायक केके की मौत में नया मोड़ आ गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर केके के शो में अव्यवस्था का आरोप लगाया है। घोष का कहना है कि राज्य सरकार सेलेब्स को सही व्यवस्था मुहैया नहीं करा पा रही है। घोष ने राज्य सरकार से सवाल किया की कॉन्सर्ट हॉल में सिटिंग से दोगुना भीड़ क्यों मौजूद थी।
Tags: Dilip Ghosh, mamta banerjee, Singer KK, Demice
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: the print
पश्चिम बंगाल: इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की खरीद पर रजिस्ट्रेशन व कई शुल्क माफ
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की खरीद को महत्वता देते हुए फैसला लिया है की राज्य में इलेक्ट्रिक व सीएनजी वाहनों की खरीद पर रजिस्ट्रेशन व कई शुल्क नहीं देने होंगे। सरकार की इस स्कीम का फायदा 2024 के 31मार्च तक उठा सकते है जिसमें आपको वाहन खरीद पर सब्सिडी भी मिलेगी। वहीं,सरकार ने कहा है की पेट्रोल-डीजल की निर्भरता से निजात पाने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ये फैसला लेना जरूरी हो गया।
Tags: mamta banerjee, Electric Vehicles, cng varient
Courtesy: Zeenews
फ़ोटो: Ndtv
ममता के मंत्री पर बेटी को गलत तरीके से नौकरी दिलाने का आरोप, सीबीआई ने दर्ज किया मामला
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में शिक्षा मंत्री परेश चंद्रा अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी को सरकारी नियमों के खिलाफ जाकर असिस्टेंट टीचर के पद पर नौकरी दिलवाई है। दोनों आरोपियों पर मामला पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर दर्ज किया गया है। उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने के लिए समन भी भेजा गया है।
Tags: mamta banerjee, illegal joining, CBI
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Mint
स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले मामले पर ममता का बयान, भाजपा को बताया साजिशकर्ता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले मामले को लेकर बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ममता ने कहा -"भाजपा देश में तुगलकी शासन चला रही है और देश को बांटने की कोशिश कर रही है। वे केंद्रीय एजेंसियों को नियंत्रित कर रहे हैं और उनका इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रहे हैं।" वहीं, ममता ने बंगाल में रही वाम सरकार पर भी निशाना साधा है।
Tags: mamta banerjee, SSC, BJP Government
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: TFIpost
बंगाल दौरे में शाह का एलान, कोरोना खत्म होते ही राज्य में लागू करेंगे सीएए
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान एक बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, " तृणमूल कांग्रेस समझती है कि सीएए जमीन पर लागू नहीं होगा। हम बता दें कि कोरोना काल खत्म होते ही सीएए को जमीन पर लागू करेंगे, सीएए वास्तविकता था, है और रहेगा।" वहीं, ममता ने भी शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह राजनीतिक चीजें करने की साजिश रच रहे हैं।
Tags: Amit Shah, mamta banerjee, CAA, West Bengal
Courtesy: Aajtak