Pm modi

फोटो: Hindustan Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर महीने होने वाले रेडियो ब्रॉडकास्ट कार्यक्रम मन की बात के 82वें एपिसोड के ज़रिये अक्टूबर 24 को देश को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, यूट्यूब और मोबाइल एप पर भी किया जाएगा। आखिरी बार सितंबर 26 को हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति में वर्षा जल संचयन, कैच द रेन अभियान के बारे में बात की थी।

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 09:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: man ki baat, PM Modi, Radio program, National

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

PM Modi/man ki baat

फोटो: Zee Business

पीएम मोदी ने 'मन की बात' के जरिए की खादी प्रोडक्ट्स को खरीदने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर खादी प्रोडक्ट्स को खरीदने की अपील की है। यह अपील पीएम मोदी ने सितंबर 26 को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 81वें संस्करण के माध्यम से की है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आगामी गांधी जयंती पर खादी की ज्यादा खरीद से नया रिकॉर्ड बनाए जाने की बात के साथ-साथ लोगों से त्योहारों के दौरान 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को मजबूती देने की बात कही है।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 05:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: handloom PRODUCTS, man ki baat, PM Narendra Modi, Vocal for Local

Courtesy: News on Air

Pm modi

फोटो: Mint

आज 'मन की बात' के 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 26 को अपने हर महीने प्रसारित होने वाले रेडियो ब्रॉडकास्ट कार्यक्रम 'मन की बात' के 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कई अहम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात कर सकते हैं। पिछली बार अगस्त 29 को हुये इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिहार के कृषि विज्ञान केंद्र और तमिलनाडु में कांजीरांगल पंचायत के कामों की तारीफ की थी। इसका प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन, आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया… read-more

रवि, 26 सितंबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: PM Modi, man ki baat, aakashvani, radio brodcaste

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Pm modi will do mann ki baat

फ़ोटो: Hindustan Times

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात

पीएम मोदी का मासिक रेडियो ब्रॉडकास्टिंग कार्यक्रम मन की बात का 79वां संस्करण जुलाई 25 को 11 बजे दूरदर्शन, आकाशवाणी, PMO और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर  प्रसारित होगा। पीएम मोदी अपने संबोधन में कोरोना वायरस और टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए खिलाड़ियों को लेकर बात कर सकते हैं। इससे पहले भी अपने 78वे संस्करण ने पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था। 

रवि, 25 जुलाई 2021 - 09:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: PM Narendra Modi, PMO, man ki baat, Tokyo Olympics

Man Ki Bat

फोटो: Indian Express

अफवाहों पर विश्वास न करें, टीका लगवाएं: पीएम नरेंद्र मोदी

अपने 78वें मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के दौरान जून 27 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से टीकाकरण करने और अफवाहों का शिकार न होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी 100 वर्षीय माँ को भी टीके की दो-खुराक लग चुकी है। उन्होंने कहा, "जो लोग टीकों पर अफवाहें फैला रहे हैं। उन्हें रहने दें। हम सभी अपना काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे आसपास के लोग टीकाकरण करवाएं।"

रवि, 27 जून 2021 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Narendra Modi, man ki baat, Corona Vaccine

Courtesy: Latestly

PM Narendra Modi

फोटो: The Financial Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 27 सुबह 11 बजे 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण पर चर्चा कर सकते हैं। 'मन की बात' कार्यक्रम को रेडियो, दूरदर्शन, और आकाशवाणी समाचार वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी के संबोधन के बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा, जिसे रात आठ बजे दोबारा सुना जा सकेगा। ये पीएम मोदी का 78वां संबोधन होगा।   

रवि, 27 जून 2021 - 10:02 AM / by अमन शुक्ला

Tags: PM Narendra Modi, man ki baat, National, Coronavirus

Courtesy: Amar Ujala

PM Modi

फोटो: The Economic Times

पीएम मोदी ने 77वें 'मन की बात' कार्यक्रम में किया देश को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 77वीं बार मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया है। कोरोना महामारी पर पीएम मोदी ने बताया, 'देश पूरी ताकत के साथ कोविड से लड़ाई कर रहा है, हमने अनेक प्राकृतिक आपदाओं का भी डटकर मुकाबला किया है। चक्रवात से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने इस संकट की घड़ी में बड़े धैर्य और अनुशासन के साथ इसका मुकाबला किया है "। उन्होंने ढाई हजार से अधिक टेस्टिंग लैब होने का जिक्र किया।

रवि, 30 मई 2021 - 01:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: man ki baat, PM Modi, Coronavirus, cyclone

Courtesy: Abp News

Rahul Gandhi

फ़ोटो: Getty Images

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की पीएम मोदी को चुनौती- हिम्मत है तो किसानों की करें बात

फरवरी 28 के दिन पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात से पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान किसान आंदोलन की ओर खींचने की कोशिश की है व रोज़गार की भी बात की है। पीएम मोदी को चुनौती भरे अंदाज़ में सवाल करते हुए राहुल ने  ट्वीट कर लिखा- "हिम्मत है तो, किसान की बात- जॉब की बात।" इससे पहले फरवरी 27 के दिन भी राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार की नीतियों पर तंज़ कसा था।

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 02:21 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Rahul Gandhi, PM Modi, man ki baat

Courtesy: Aajtak News

PM Narendra Modi

फोटोः DNA India

दो फरवरी को होगी सरकार और किसानों के बीच वार्ता

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच अब अगली वार्ता दो फरवरी  को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 30 को इस मामले में कहा कि सरकार हमेशा बातचीत के लिए तैयार है तथा वे और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानो से महज़ एक फ़ोन कॉल दूर हैं । दूसरी ओर सरकार के साथ बैठक को लेकर किसान यूनियन नेता नरेश टिकैत ने कहा है की सरकार हमारे गिरफ्तार किये गए लोगों को छोड़े और बातचीत का मंच तैयार करे। 

रवि, 31 जनवरी 2021 - 06:22 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Farmers' Protest, PM Narendra Modi, man ki baat, Naresh tikait

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Rahul gandhi

फ़ोटो: Getty images

आरएसएस कर्मियों को "निकरवाला" कहकर राहुल गांधी ने साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधा है व आरएसएस कर्मियों को "निकरवाला" कहकर संबोधित किया है। नरेंद्र मोदी के सपनों की नष्ट करने की बात कहते हुए राहुल ने कहा "नागपुर का निकरवाला कभी भी तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता है, भविष्य यहां के युवा तय करेंगे और मैं मदद के लिए आया हूँ।" वहीं, राहुल ने पीएम मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर भी तंज़ कसा है।

सोम, 25 जनवरी 2021 - 08:21 AM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, RSS, Rahul Gandhi, man ki baat

Courtesy: Aajtak News