फ़ोटो: Free press journal
साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री के कारण मन्दाना करीमी कहेंगी बॉलीवुड को अलविदा
टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का चला चुकी अभिनेत्री मंदाना करीमी ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया है। रियलिटी शो बिग बॉस में फिल्म निर्माता निर्देशक साजिद खान की एंट्री के चलते करीमी ने यह फैसला लिया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने एक इंटरव्यू में भी की है, जहां उन्होंने साजिद पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने मी टू मूवमेंट के समय शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था जिसमें करीमी भी शामिल थी।
Tags: Sajid Khan, mandana Karimi, Bollywood, sexual harrasment
Courtesy: Live hindustan