फ़ोटो: the economic times
मुस्लिम भक्त ने भगवान वेंकटेश के नाम दान किए 1 करोड़ रुपए
भगवान वेंकटेश को मानने वाले अब्दुल गनी नामक शख्स ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को 87 लाख रुपये मूल्य का फर्नीचर व 15 लाख रुपये का चेक दान दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के अधिकारी ने बताया कि फर्नीचर तथा सामान का मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में इस्तेमाल किया जाएगा और नगदी को टीटीडी संचालित श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसाद न्यास उपयोग में लाएगा। बता दें कि अब्दुल गनी समय समय पर मंदिर में दान करते रहते है।
Tags: Venkateshwara Temple, Abdul Ghani, Muslim devotees, mandir
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Aajtak
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मांग - अतीत में नष्ट हुए मंदिरों का हो पुर्ननिर्माण
आरएसएस की पत्रिका 'ऑर्गनाइजर एवं पांचजन्य' के 75 साल पूरा होने पर आयोजित मीडिया संगोष्ठी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ी मांग की है। सावंत ने कहा- "गोवा में मंदिरों को नष्ट किया गया है और हम उन सभी का जीर्णोद्धार करने जा रहे हैं। सरकार ने इसके लिए फंड जारी किया है। मैं मानता हूं कि जहां भी मंदिर ढहाए गए हैं, उनका पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए. यह मेरी दृढ़ मान्यता है।"
Tags: Pramod Sawant, mandir, Temple Renovation
Courtesy: Zeenews