फ़ोटो: Indian express
अब संघ नहीं करेगा कोई और मंदिर आंदोलन : मोहन भागवत
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हर दूसरे दिन मंदिर मस्जिद का विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए। संघ के कोई और मंदिर आंदोलन ना करने का एलान करते हुए भागवत ने कहा -" इन मुद्दों के सौहार्दपूर्ण समाधान की जरूरत है। दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर शांति से एक-दूसरे से बात करनी चाहिए। यदि आवश्यक हो तो अदालत के फैसले को स्वीकार करें।"
Tags: Mohan Bhagwat, Gyanvapi masjid, mandir masjid, RSS
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Naidunia
अजमेर शरीफ: पदाधिकारियों ने स्वस्तिक के दावे को किया खारिज
देश में मंदिर मस्जिद विवाद के बीच अजमेर की दरगाह शरीफ में भी स्वस्तिक व अन्य सनातनी साक्ष्य होने का दावा किया जा रहा है जिसे अब दरगाह पदाधिकारियों ने खारिज कर दिया है। दरगाह के अंदर स्वस्तिक का कोई निशान ना होने की बात करते हुए पदाधिकारियों ने कहा -"दरगाह का इतिहास 850 साल पुराना है, यहां ऐसा कोई धार्मिक स्थान नहीं था। देश में अराजकता फैलाने के लिए इस तरह के दावे किए जा रहे हैं।"
Tags: Ajmer dargah Sharif, swastik, mandir masjid
Courtesy: Amar ujala