फोटो: Mathrubhumi.com
पति की मौत के बाद मंदिरा बेदी ने किया पहला ट्वीट
फिल्म एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक से अचानक हुई मौत के बाद मंदिरा बेदी बहुत मुश्किल समय से गुजर रही है। पति के निधन के बाद मंदिरा बेदी ने अपना पहला ट्वीट किया है। उन्होंने राज संग अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा #rip my Raji। इसके साथ उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी बनाया। दोनों ही इस फोटो में बहुत खुश नजर आ रहे है।
Tags: Mandira Bedi, Mandira Bedi Twitter, Raj Kaushal, Bollywood, Bollywood celebrities
Courtesy: Aajtak News