फोटो: Hindustan Times
अमित शाह ने जनता से की एनएच-2 से अवरोध हटाने की अपील; सरकार ने किया 3 सदस्यीय पैनल का गठन: मणिपुर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति का संज्ञान लेते हुए राज्य के लोगों से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से अवरोध हटाने की अपील की। ट्विटर पर शाह ने नागरिक समाज के सदस्यों को भी इस संदर्भ में पहल करने का निर्देश दिया। सरकार ने मणिपुर में दंगों में जिम्मेदार अधिकारियों या व्यक्तियों द्वारा चूक या कर्तव्य की अवहेलना की संभावनाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया।
Tags: Manipur, Amit Shah, appeals, lift blockades, national highway, inquiry Commission
Courtesy: ABP Live
फोटो: Tribune India
UPSC CSE 2023: हिंसा प्रभावित मणिपुर में 3,300 से अधिक उम्मीदवारों ने दी प्रारंभिक परीक्षा
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिंसा प्रभावित मणिपुर में आज 12 निर्धारित केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 3,300 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। इम्फाल में 12 उप-केंद्रों पर यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 4,051 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। चल रही हिंसा के कारण, लगभग 700 उम्मीदवारों ने राज्य के बाहर केंद्रों पर परीक्षा देने का विकल्प चुना। एक अधिकारी ने बताया, एडमिट कार्ड जैसे दस्तावेज परीक्षा के दिन कर्फ्यू पास के… read-more
Tags: upsc cse 2023, 3-300-candidates, prelims exam, violence, Manipur
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Desh Bandhu
ताजा हिंसा में लगाईं गई दो घरों में आग; बढ़ाया गया इंटरनेट सेवाओं का निलंबन: मणिपुर
मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में दो सशस्त्र बदमाशों द्वारा मई 22 की दोपहर लोगों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर करने के बाद भीड़ द्वारा दो घरों में आग लगा दी गई। हालांकि आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दोनों को हिरासत में ले लिया गया। राज्य सरकार ने 26 मई तक राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को और पांच दिनों के लिए बढ़ाते हुए एक नई अधिसूचना जारी की।
Tags: Manipur, two houses torched, fresh violence, suspension of internet
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Wikimedia
कर्नाटक चुनाव 2023: हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थिति पर नजर रखने के लिएअमित शाह ने रद्द किया चुनाव प्रचार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के कुछ हिस्सों में हुई झड़पों के मद्देनजर कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर में स्थिति पर करीब से नजर रख रहे शाह के राज्य के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में बैठकें जारी रखने की उम्मीद है।
Tags: Amit Shah, cancels, karnataka election campaign, closely monitor, situation in violence, Manipur
Courtesy: ABP Live
फोटो: MP Coverage
उखरूल जिले में शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में 5 घायल: मणिपुर
मणिपुर में सोमवार शाम (3 अप्रैल) को हुए एक बड़े इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, धमाका उखरुल जिले के फुनग्रेतांग और व्यूलैंड इलाके के बीच हुआ। उन्होंने आगे कहा कि सभी पांच घायल राज्य में रहने वाले गैर-मणिपुरी थे और इसमें चार दुकानदार और एक गाड़ी खींचने वाला शामिल था। उन्होंने कहा कि उन्हें इलाज के लिए तुरंत उखरुल जिला अस्पताल… read-more
Tags: Manipur, Ied blast, ukhrul district, injury
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
विरोध के हिंसक होने के बाद कई जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू: मणिपुर
मणिपुर में राज्य के कई इलाकों में मार्च 9 से दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, अगले आदेश तक धारा 144 यथावत लागू रहेगी। जिन जिलों में धारा 144 लागू की गई है, उनमें कांगपोकपी जिला मुख्यालय कांगपोकपी और चम्फाई सब-डिवीजन के तहत, सैपरमीना और मोटबंग क्षेत्र सैतु गमफाजोई सब-डिवीजन के अंतर्गत और सैकुल क्षेत्र सैकुल सब-… read-more
Tags: Manipur, prohibitions, under section 144, imposed
Courtesy: jk24x7 News
फोटो: Jansatta
मणिपुर में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप
मणिपुर के उखरूल जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान माल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। फरवरी तीन की रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 3.2 की तीव्रता के भूकंप… read-more
Tags: Earthquake, tremors, Manipur, Magnitude
Courtesy: Latestly News
फोटो: Latestly
Earthquake: मणिपुर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
मणिपुर में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मणिपुर के मोइरांग से 100 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में शुक्रवार सुबह 10.02 बजे भूकंप के तेज झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। खबरों के मुताबिक भूकंप के तेज झटके से लोग डरकर अपने अपने घरों से बाहर निकल आये। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुक्सान की कोई… read-more
Tags: Earthquake, strong tremors, Manipur, National Center for Seismology.
Courtesy: India TV
फोटो: News18
असम में जब्त किये गए भारी मात्रा में 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स
असम के कार्बी आंगलोंग और करीमगांग जिले से करीब सात करोड़ रुपये की भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने नगालैंड की सीमा से लगे कार्बी आंगलोंग जिले के लाहौरीजन इलाके में तलाशी अभियान चलाया और मणिपुर से आ रहे एक वाहन से 800 किलोग्राम गांजा और 40.07 ग्राम हेरोइन जब्त की।
Tags: Drugs, Assam, CRPF, Manipur
Courtesy: India TV News
फ़ोटो: Zeenews.in
मणिपुर में जेडीयू विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने को लेकर ललन सिंह का बयान
मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद बिहार में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बयान दिया था। जिस पर अब बिहार जदयू नेता राजीव रंजन ललन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा -"आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जेडीयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं, इसलिए जेडीयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए। अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था?''
Tags: Lalan Singh, JDU, Manipur, Sushil modi
Courtesy: NDTV