फ़ोटो: Indiatoday
कांग्रेस: आजाद को मिला मनीष तिवारी का समर्थन , बोले - "हम किरायेदार नहीं हिस्सेदार है"
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी ने मनीष तिवारी उतर आए हैं। पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए मनीष ने कहा, " हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। मैंने इस पार्टी को 42 साल दिए हैं। मैं यह पहले भी कह चुका हूं, हम कांग्रेस के किरायेदार नहीं हैं, हिस्सेदार है।" उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस पार्टी को अपने आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।
Tags: Manish Tiwari, Gulam Nabi Azad, Indian National Congress, G 23
Courtesy: Zeenews
फोटो: Prabhasakshi
विषम परिस्थितियों में संसद की कार्यवाही बाधित हो- मनीष तिवारी
कांग्रेस के नेता एवं सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि संसद की कार्यवाही बाधित होने पर सांसदों को आत्ममंथन करना चाहिए। संसद की कार्यवाही को बाधित करना वैध रणनीति है जिसका उपयोग विषम परिस्थितियों में किया जाना चाहिए। हालांकि इसे आम प्रक्रिया नहीं करनी चाहिए। स्थगन का दोष कांग्रेस को मढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण और अवसरवाद है। भाजपा ने भी वर्ष 2004 और 2014 के दौरान संसद की कार्यवाही बाधित की थी।
Tags: Manish Tiwari, Congress, parliament, BJP
Courtesy: news 18