फोटो: Amrit Vichar
अगस्त में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर-स्टारर 'गुलमोहर'
अभिनेता मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर और अमोल पालेकर अभिनीत पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'गुलमोहर' अगस्त में स्ट्रीमिंग सेवा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्देशक राहुल चितेला हैं, साथ ही फिल्म में 'लाइफ ऑफ पाई' फेम सूरज शर्मा और सिमरन ऋषि बग्गा भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। निर्माताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि "फिल्म ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और अगस्त 2022 में डिज्नी के… read-more
Tags: Manoj Bajpayee, sharmila tagore, gulmohar, release
Courtesy: Global Prabhat
फोटो: NDTV
मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का 83 साल की उम्र में अक्टूबर 3 को निधन हो गया। मनोज के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे। पिछले महीने ज़्यादा तबीयत बिगड़ने से उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पिछले हफ्ते ही उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिली थी। मनोज के पिता की मृत्यु की जानकारी निर्देशक अविनाश दास ने ट्वीट कर दी।
Tags: Manoj Bajpayee, Actor, Bollywood, Death
Courtesy: Amar Ujala news
फोटो: Shortpedia
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए मनोज बाजपेयी के पिता
अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनोज के पिता की हालत काफी नाजुक है। अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के बारे में जानने के बाद, मनोज केरल में शूटिंग छोड़कर तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हाल ही में, मनोज ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने अभिनय के अपने जुनून को आगे बढ़ाने से पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया।
Tags: Manoj Bajpayee, Hospitalised, Father
Courtesy: Live Hindustan
रिलीज हुआ 'डायल 100' का धमाकेदार ट्रेलर
'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद एक्टर मनोज बाजपेयी एक बार फिर रोमांच और सस्पेंस से धमाल मचाने वाले हैं। बहुत जल्द Zee5 की फिल्म 'डायल 100' रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्रि नीना गुप्ता और साक्षी तंवर नज़र आएँगी। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स ने किया है। डायल 100 का प्रीमियर जी5 पर अगस्त 6 को होगा।
… read-more
Tags: DAIL 100 trailer, Manoj Bajpayee, Neena Gupta
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Zee News
'द फैमिली मैन' के इस एक्टर को मिली जान से मारने की धमकियां
द फैमिली मैन वेब सीरीज़ में अरविंद का किरदार निभाने वाले शरद केलकर को जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। शरद ने बताया, मुझे इस तरह के मैसेज रोज आते हैं। जैसे-श्रीकांत और सुचि के बीच मत आओ जान से मार देंगे। मुझे इस तरह की ढेरों धमकियां दी जाती हैं, तो अब मुझे इसकी आदत हो गई है। सीरीज में अरविंद को सुचि का दोस्त दिखाया गया है। मेकर्स ने ऐसा हिंट दिया है कि अरविंद, सुचि रिलेशनशिप में है।
Tags: The Family Man, Manoj Bajpayee, Sharad Kelkar, Amazon Prime
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Aaj Tak
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' 2 ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। आईएमडीबी पर दुनिया की चौथी सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज बन गई है। सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 8.8 स्टार्स मिले हैं। इस रेटिंग के साथ वो दुनिया की टॉप 5 सबसे अधिक रेटिंग वाली वेब सीरीज में शामिल हो गई है। अब द फैमिली मैन 2 से आगे लोकी, स्वीट टूथ और मियर ऑफ ईस्टटाउन है।
Tags: The Family Man 2, Manoj Bajpayee, web series, IMDb
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Jagran
वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न में होगी तमिल सुपरस्टार की एंट्री
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न में मेकर्स इसे और भी ज्यादा धमाकेदार बनाने की तैयारी कर रहे है। माना जा रहा है कि तमिल सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है। अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसके लिए विजय ने हामी भरी है या नहीं। इस पर ऑफिशियल बयान जारी होना बाकी है।
Tags: The Family Man, web series, Amazon, Manoj Bajpayee
Courtesy: Zee News
फोटो: Jagran English
एमडीएमके नेता ने की "द फैमिली मैन 2" सीरीज को बैन करने की मांग
एमडीएमके नेता व राज्यसभा सांसद वाइको ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को एक पत्र लिखकर फैमिली मैन 2 सीरीज को बैन करने की मांग की है। ट्रेलर के साथ ही विवादों में घिरने वाली इस सीरीज पर आरोप है कि यह तमिलों के खिलाफ है। उनका कहना है कि इस सीरीज में तमिलों को आतंकवादी के तौर पर पेश किया है जिसका संबंध पाकिस्तान से है। इससे तमिल समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
Tags: The Family Man 2, web series, Samantha Akkineni, Manoj Bajpayee
Courtesy: jansatta
फोटो: KoiMoi
'फैमिली मैन 2' को बॉयकॉट करने की उठ रही है मांग
The Family Man 2 का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से सीरीज़ को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर #FamilyMan2_against_Tamils और Samantha Shame On You ट्रेंड कर रहा है। मई 19 को सुबह नौ बजे The Family Man 2 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिसके बाद से तमिल समुदाय नाराज़ नज़र आ रहा है। दर्शकों को लगता है कि सीरीज़ में एक्ट्रेस सामंथा के किरदार राजी के ज़रिए तमिल समुदाय को आतकंवादियों की तरह दिखाया गया है।
Tags: The Family Man, trailer launch, Tamil Actress, Samantha Akkineni, Manoj Bajpayee
Courtesy: Jagran News
फोटो: Amazon
आज आएगा वेबसिरिज 'द फॅमिली मेन 2' का ट्रेलर, फिल्म की रिलीज डेट का भी हुआ एलान
मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' का ट्रेलर मई 19 को सोशल मीडिया पर रिलीज किया जायेगा। इसके साथ ही वेब सीरीज का दूसरा सीज़न पूरी तरह से जून 04 को रिलीज़ किया जायेगा। इससे पहले फरवरी 12, 2021 को सीरीज रिलीज करने का प्लान था, पर ये सफल नहीं हो पाया। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी इस वेब सीरीज में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। मनोज इसमें श्रीकांत तिवारी का किरदार निभा रहे हैं।
Tags: The Family Man, amazon web series, Manoj Bajpayee, web series
Courtesy: Dainik Bhaskar