Supreme court judgement

फोटो: News18

एंटीलिया मामले में परमबीर सिंह की याचिका पर मई 18 को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन मामले में फंसे पूर्व मुंबई कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर मई 18 को सुनवाई होगी। परमबीर सिंह ने जांच को महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्टी में याचिका डाली है। परमबीर ने बताया कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने और दबाव बनाने के लिए अधिक आंतरिक जांच हो रही है। आरोपों की जांच करने हेतु जस्टिस चांदीवल आयोग का गठन हुआ है।

मंगल, 18 मई 2021 - 09:40 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Supreme Court, Petition, judgement, Mansukh Hiran

Courtesy: Aajtak News

Sachin vaze

फ़ोटो: Swarajya

मनसुख हत्याकांड के आरोप में सचिन वाज़े को हिरासत में लेना चाहती है एटीएस

मनसुख हीरेन हत्याकांड को लेकर एटीएस ने सचिन वाज़े को हिरासत में लेने की बात कही है। फिलहाल एंटीलिया केस में सचिन वाज़े एनआईए की हिरासत में है। गौरतलब है की एंटीलिया केस में अम्बानी के घर के बाहर मिली कार के मालिक मनसुख की भी हत्या कर दी गई है जिसकी जांच एटीएस कर रही है। एटीएस का कहना है कि निलंबित सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे ही मनसुख हत्या मामले का मुख्य आरोपी है और इसकी जांच के लिए वे सचिन को हिरासत में लेने की मांग करेंगे।

बुध, 24 मार्च 2021 - 02:27 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mansukh Hiran, entilia case, Sachin Vaze

Courtesy: Amarujala News