फोटो: The Indian Express
शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मराठी अभिनेत्री केतकी चितले हुई रिहा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर गिरफ्तार हुई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ठाणे जेस से जून 24 को रिहा हुई है। जिला न्यायाधीश एच एम पटवर्धन ने केतकी को 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। बता दें कि चितले को मई 14 को पवार को अपमानित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जेल से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि सही समय आने पर वो बोलेंगी।
Tags: marathi actor, Sharad Pawar, Jail, jail term
Courtesy: NDTV News
फोटो: Loksatta
शिवाजी संबंधित स्थान पर डांस करने पर मराठी कलाकार के खिलाफ मामला दर्ज
छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित लाल महल पर भारतीय लोकनृत्य लावणी की शूटिंग करना एक महिला कलाकार वैष्णवी पाटिल को भारी पड़ गया। महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मई 20 की रात फराशखाना थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 186 के तहत मामला मामला दर्ज किया गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत कई राजनीतिक संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की है। बता दें कि लाल महल में शिवाजी महाराज ने अपना बचपन बिताया था।
Tags: Marathi, marathi actor, Shivaji Maharaj
Courtesy: NDTV News
फोटो: Shortpedia
मराठी अभिनेता विक्रम गोखले ने किया कंगना रनौत की 'भीख' वाली टिप्पणी का समर्थन
वयोवृद्ध मराठी अभिनेता विक्रम गोखले ने नवंबर 15 को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की उस विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने 1947 में जो हासिल किया वह "भीख" था, लेकिन देश को असली आजादी 2014 में ही मिली जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। महाराष्ट्र में एक समारोह में बोलते हुए, गोखले ने कहा कि रनौत ने जो कहा था वह सच था।
Tags: Kangana Ranaut, vikram gokhle, marathi actor
Courtesy: Amar Ujala News