फोटो: BGR India
मारुति सुजुकी ने शुरू की नई कार की एडवांस बुकिंग
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई गाड़ी एसयूवी ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी है। ये देश के बाजार में उपलब्ध एस क्रॉस की जगह लेने वाली गाड़ी बनेगी। ग्रैड विटारा भारत में एस क्रॉस की जगह लेगी। भारत में कंपनी ने एस क्रॉस गाड़ी का उत्पादन वर्ष 2015 में बंद कर दिया था। कंपनी की ग्रैंड विटारा गाड़ी मारुति की सबसे एडवांस कार है। ग्रैंड विटारा का मुकाबला क्रेटा से होगा।
Tags: Maruti Suzuki, Maruti, Grand Vitara, Creta
Courtesy: ABP Live
फोटो: Navbharat Times
देश की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी बनी "वैगन आर"
देश में मारुति की "वैगन आर" सबसे अधइक बिकने वाली गाड़ी बनी है। बीते महीने इस गाड़ी की सबसे अधिक बिक्री हुई है। जून में वैगन आर की 19,190 यूनिट्स बेची गई है। इसके बार मारूति की ऑल्टो और तीसरे नंबर पर सिलैरियो रही है। बता दें की वैगन आर में दोतरह के इंजन विकल्प है। दोनों इंजन में मैन्युअल और ओटेमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है। गाड़ी में कई शानदार फीचर्स भी है।
Tags: Wagon R, Maruti, Automobile, Cars
Courtesy: ABP Live
फोटो: Gaadiwaadi
मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में जल्द अपनी मिड रेंज SUV करेगी लांच
मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में जल्द अपनी मिड रेंज SUV लांच करने जा रही है। इस समय कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर एक नई SUV पर काम कर रही है, जो कि बाजार में आने के बाद सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देगी। इसका कोडनेम (YGF) इस्तेमाल किया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल को शामिल किया जा सकता है।
Tags: Maruti, Suzuki, Mid Range, SUV, Toyota
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: India Rag
Maruti ने अपनी अपकमिंग Brezza 2022 को जून 30 को करेगी लॉन्च
Maruti ने अपनी अपकमिंग Brezza 2022 के लॉन्चिंग की तैयारी पूरी तरह से कर ली है और इस अपकमिंग मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को जून 30, 2022 को लॉन्च होगी। इसका अपडेटेड इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है और 103PS की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पुराने 4-स्पीड एटी को एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से बदल दिया जाएगा।
Tags: Maruti, Brezza, Launch, India, Suzuki
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: HT Auto
लांच से पहले सामने आई नेक्स्ट जेनरेशन आल्टो 2022 के डिटेल्स
ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। लंबे समय से नई ऑल्टो की भारत में टेस्टिंग हो रही है। नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो 2022 में लंबी ग्रिल, नया बंपर, बड़े टेलगेट के साथ ही नई हेडलाइट और टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। नई ऑल्टो 2022 में के10सी डुअलजेट 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 67 बीएचपी तक की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा।
Tags: alto, Next Gen, leak, Maruti, Suzuki
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Gaadiwaadi
मारुति सुजुकी भारत में जल्द लांच करेगी नई ब्रेजा, दमदार फीचर्स से लैस
मारुति सुजुकी मई में अपनी मोस्ट अवेटेड नई विटारा ब्रेज़ा को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी ऑफिशियल डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह मई 25को लॉन्च हो सकती है। एसयूवी के नए मॉडल को 6 एयरबैग, हिल डिसेंट और हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
Tags: Maruti, Suzuki, Launch, Brezza
Courtesy: Zee News
फोटो: Carandbike
मारुति सुजुकी डिजायर का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च
मारुति सुजुकी डिजायर का सब-कॉम्पैक्ट सेडान का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कई डीलर डिजायर के सीएनजी मॉडल की बुकिंग लेने लगे है। कंपनी ने डीलर्स को शोरूम में ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। कंपनी फरवरी में सेलेरियो का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च कर चुकी है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी कारों की तरफ ग्राहकों का रूझान बढ़ा है।
Tags: Maruti, Maruti Suzuki, new launch, CNG
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Gaadiwaadi.com
मारुति सुजुकी का उत्पादन बढ़ा, बीते साल की अपेक्षा हुई वृद्धि
कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी 2022 में 1,69,692 इकाइयों का उत्पादन किया है, जो बीते वर्ष की अपेक्षा मामूली रूप से अधिक है। ये जानकारी कंपनी द्वारा शेयर बाजार को भेजे गए डाटा के बाद सामने आई है। फरवरी 2021 में कंपनी ने 1,68,180 इकाइयों का उत्पादन किया था। कंपनी के मुताबिक वर्ष 2021 में हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी के 2,397 यूनिट्स बनाए थे जो इस वर्ष बढ़कर 4020 हो गया है।
Tags: Maruti, Maruti Suzuki, Automobile, Cars
Courtesy: Zee News
फोटो: Autocar India
मारुति सुजुकी बलेनो की बुकिंग आज से हुई शुरु
मारुति सुजुकी इनोवेटिव फीचर्स वाली बलेनो कार की बुकिंग मात्र 11,000 रुपये में शुरु हो गई है। ग्राहक नेक्सा शोरुम या नेक्सा की वेबसाइट से कार की बुकिंग कर सकते है। नई बलेनो में हेड अप डिस्प्ले है जिसमें स्पीडोमीटर और क्लाइमेट कट्रोल की जानकारी मिलेगी। नई बलेनो में एक्सप्रेसिव डिजाइन, क्लास लीडिंग सेफ्टी और सुपीरियर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो कस्टमर्स की जरुरतों को ध्यान में… read-more
Tags: baleno, Maruti Suzuki, Maruti, Nexa
Courtesy: AajTak News
फोटो: ZigWheels
अप्रैल महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी वैगनआर, क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
अप्रैल महीने में सेलिंग 0.5% कम रहने के बाद भी मारुति की ऑल न्यू वैगनआर महीने की मोस्ट सेलिंग कार बनी। हुंडई की क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी। टॉप-10 में कार बेचने के मामले में मारुति और हुंडई का दबदबा बना हुआ है। टॉप-10 में मारुति के 7 मॉडल और हुंडई के 3 मॉडल हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल महीने में गाड़ियों की बिक्री में 10.64% की गिरावट हुई और 34,097 कारें कम बिकी।
Tags: Hyundai, Creta, Maruti, SUV, Cars
Courtesy: Dainik Bhaskar