covishield & covaxin vaccine

फोटो: India Tv

केंद्र ने दिया कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की 44 करोड़ डोज का ऑर्डर

केंद्र सरकार ने 44 करोड़ वैक्सीन की खुराक़ का ऑर्डर दिया है, जिसकी आपूर्ति अगस्त से दिसंबर के बीच की जाएगी। इसमें कोवीशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज शामिल हैं। इनकी खरीद के लिए 30 प्रतिशत अग्रिम भी जारी कर दिए गए हैं। भारत में टीकाकरण रणनीति के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू किया गया था।

बुध, 09 जून 2021 - 01:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: COVISHIELD, Covaxin, Mass vaccination, Free vaccination

Courtesy: The Print Hindi

Covaxin-Covishield-and-Sputnik-V

फोटो: Navbharat

निजी अस्पतालों के लिए कीमतें हुई तय, कोवीशील्ड सबसे सस्ती और कोवैक्सीन सबसे महंगी

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीनों की कीमतें तय कर दी हैं। वैक्सीन प्रोडक्शन कंपनियों की कीमतों के साथ 5 फीसदी जीएसटी और 150 रुपए सर्विस चार्ज जोड़कर निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीनों की कीमतें तय की गई हैं। इसके मुताबिक कोवीशील्ड 780 रुपये, स्पुतनिक-वी 1145 रुपये और कोवैक्सीन 1410 रुपये में  निजी अस्पतालों में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने 44 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर भी जारी किया है।

बुध, 09 जून 2021 - 09:25 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: COVISHIELD, Covaxin, Sputnik-V, Mass vaccination

Courtesy: Bhaskar

Vaccination

फोटो: The Wire Hindi

देश का पहला गांव जहां 100 फीसद लोगों ने लगवाया टीका

जम्मू-कश्मीर बांदीपोरा जिले का वावेन गांव देश का पहला ऐसा गांव है जहां के 18+ सभी नागरिकों ने टीकाकरण करा लिया है। गांव ने 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य भी हासिल कर लिया है। यह गांव जंगलों के बीच बसा है, यहां की ज्यादातर आबादी जनजातीय समुदाय की है। ये समुदाय गर्मियों में पहाड़ों की ओर निकल जाते हैं और पतझड़ के सीजन में ही वापिस लौटते हैं। इसीलिए पहले ही इनका टीकाकरण करा दिया गया है।

मंगल, 08 जून 2021 - 06:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Vaccination, Mass vaccination, Jammu and Kashmir, Vaccination Plan

Courtesy: Live Hindustan

PM Narendra Modi

फोटो: India Today

फ्री राशन और वैक्सीन के लिए सरकार को खर्च करने होंगे 80 हजार करोड़ रुपए

मुफ्त टीकाकरण और दिवाली तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने लिए सरकार को 80 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 21 से 18+ लोगों के मुफ्त टीकाकरण और दिवाली तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। लेकिन इसके लिए भारत को करीब 800 अरब रुपये यानी 80 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी। भारत को अपनी 75 फीसदी आबादी को टीका देने में मौजूदा गति से अभी 22 महीने और लगेंगे।

मंगल, 08 जून 2021 - 02:44 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Vaccination, Mass vaccination, Free Mass Vaccination, PM Narendra Modi

Courtesy: Live Hindustan

baba Ramdev

फोटो: First post

IMA ने पीएम मोदी से बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की रखी मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मामला दर्ज़ कराने की मांग की है। बाबा रामदेव के विवादास्पद बयान के बाद आइएमए की तरफ से उनपर लगातार सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा था कि, “वैक्सीन के दोनो डोज़ लेने के बावजूद 10 हजार डाक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं।”

गुरु, 27 मई 2021 - 11:22 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Ramdev Baba, Mass vaccination, Allopathy, Indian Medical Association

Courtesy: Jagran

Pfizer vaccine

फोटो: The Guardian

फाइजर ने भारत सरकार से मांगी मंजूरी, जल्द ही शुरू हो सकता है 12+ का टीकाकरण

अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने भारत सरकार से अपनी कोरोना वैक्सीन के लिए मंज़ूरी मांगी है, फाइज़र ने कहा है कि उनकी वैक्सीन 12+ के लिए भी फायदेमंद है। फाइजर कंपनी जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच अपनी वैक्सीन की 5 करोड़ डोज भारत को देने के लिए तैयार है। फाइजर ने कहा है कि भारत में फैले एसएआरएस-सीओवी-2 वेरियंट के खिलाफ और भारतीय लोगों पर उसका टीका काफी प्रभावी दिखा है। 

गुरु, 27 मई 2021 - 10:42 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pfizer, Coronavirus Vaccines, India, Mass vaccination

Courtesy: Jagran