Fire

फोटो: Firstpost

गुजरात: भरूच के कोविड सेंटर में आग लगने से हुई 16 लोगों की मौत

गुजरात के भरूच में पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडास्मा के मुताबिक फायर फाइटर्स और स्थानीय लोगों की मदद से 50 लोगों को बचाया गया और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। घटना अप्रैल 30 को रात 12:30 बजे की है जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।

शनि, 01 मई 2021 - 10:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Covid-19, Coronavirus, Bharuch, Massive Fire

Courtesy: Amarujala

Fire brigade

फ़ोटो: Unsplash

रायपुर के कोविड सेंटर में आग लगने से 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल के कोविड सेंटर में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है। आग लगने का कारण तो अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन सिटी एसपी अजय यादव ने जानकारी दी है कि मरने वालों में एक की मौत का कारण झुलसना है व 3 की मौत दम घुटने से हुई है। स्थानीय प्रशासन मामले की तफ्तीश में जुट गया है व सीएम ने मामलें को संज्ञान में लिया है।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 04:29 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Raipur, Massive Fire, Dead

Courtesy: Live Hindustan

Cylinder Blast in Slum Area

फोटो: Patrika

नोएडा: झुग्गी बस्ती में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-63 में बहलोलपुर की झुग्गियों में अप्रैल 11 की दोपहर को सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। आग में दो बच्‍चों की मौत भी हो गई। पुलिस ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। बहलोलपुर में करीब 20 बीघा जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई करीब 1600 झुग्गियां हैं, जिसमें 7 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। अग्निशमन और रेस्क्यू की टीमों ने कई घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया हैं।

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 09:23 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Delhi-NCR, Noida, sector 63, Slum Area, gas cylinder blast, Massive Fire

Massive fire

फ़ोटो: Aajtak

धनबाद की सरायढेला मंडी में आग लगने से 40 दुकानें खाक

झारखंड के धनबाद की सरायढेला सब्जी मंडी में लगी आग के चलते 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं, इस भीषण आग में 2 लोग बुरी तरह झुलस भी गए। आग पर काबू पाने के लिए थोड़ी देर बाद ही दमकल की पांच गाड़ियां व सीआईएसएफ के जवान घटनास्थल पर उपस्थित हो गए थे। आशंका यह भी है कि बाजार के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से चिंगारी उठी और फिर यह आग लगी है।

मंगल, 30 मार्च 2021 - 09:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Massive Fire, Jharkhand, gas cylinder

Courtesy: Aajtak

Fire

फ़ोटो: Economic Times

पुणे के फैशन स्ट्रीट मार्केट में आग लगने से 500 दुकानें हुई जलकर खाक

पुणे के चर्चित फैशन स्ट्रीट मार्केट में मार्च 26 की देर रात आग लगने से 500 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने की खबर रात 11 बजे की है जहां घटनास्थल पर तुरन्त ही दमकल गाड़ियां पहुंच गई थी। वहीं, पुणे के अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन हॉकर्स और दुकान मालिकों को भारी नुकसान हुआ क्योंकि उनकी दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं हैं।

शनि, 27 मार्च 2021 - 02:22 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Fashion street, Massive Fire, Maharashtra

Courtesy: Live Hindustan

Fire

फ़ोटो: Outlook india

कोलकाता: रेलवे की इमारत में लगी भीषण आग, 9 की मौत एवं कई घायल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित पूर्वी रेलवे व दक्षिण रेलवे के एक इमारत में मार्च 8 के दिन भीषण आग लग गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं, मृतकों में 4 अग्निशमन कर्मी ही हैं। सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवारजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमएनएफ से भी मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50 हज़ार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

मंगल, 09 मार्च 2021 - 11:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Kolkata, Massive Fire, South Western Railway

Courtesy: Outlook hindi

Myanmar Military Firing

फ़ोटो: NBC

म्यांमार: विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सेना ने बरसाई गोलियां, 18 की मौत

म्यांमार में सेना के तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना ने गोलियां बरसा दी है जिसमें अब तक 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है व 30 लोग घायल हुए हैं। दरअसल प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ये कार्यवाही कर रही थी व उनके साथ सेना भी थी, जब इस खूनी संहार को अंजाम दिया गया। इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा- "शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हम सेना से बल प्रयोग तुरंत बन्द करने की अपील करते हैं… read-more

सोम, 01 मार्च 2021 - 11:55 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Myanmar Military, Massive Fire, Nationwide Protest

Courtesy: Aajtak News

gujrat fire

फ़ोटो: Aajtak

गुजरात: भरूच की केमिकल कंपनी में हुआ बड़ा धमाका, 24 लोग घायल

गुजरात के भरूच जिले में फरवरी 23 के सुबह 2 बजे बड़ा हादसा हुआ है। झगड़िया के एक केमिकल कंपनी यूपीएल-5 में तेज धमाके के साथ आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 24 लोग घायल हो गए। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की बड़ी टीम के साथ स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।

मंगल, 23 फ़रवरी 2021 - 10:41 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Gujrat News, blast, Chemical Factory blast, Massive Fire, factory fire

Courtesy: Aajtak

Tamil Nadu Fire Cracker Factory Fire

फोटोः NDTV.com

तमिलनाडु के विरुधुनगर पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक छह लोगों की मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर में फ़रवरी 12 को एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में अब तक कुल छह लोगो की मृत्यु गयी है। आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों के प्रयास जारी है। शुरूआती रिपोर्ट्स से यही पता चल रहा है कि सभी मृतक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ही थे। दुर्घटना पर राहुल गाँधी ने राज्य सरकार से फैक्ट्री में फंसे लोगों को तत्काल बचाव, सहायता और राहत देने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।   

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 04:26 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Massive Fire, Tamil Nadu, Fire Cracker Factory

Courtesy: Jagran News

Mumbai-Mankhurd-Fire

फोटोः India Today

मुंबई के मानखुर्द के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

मायानगरी मुंबई के मानखुर्द के कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गयी है। आग पर काबू पाने के लिए वहां तुरंत 15 दमकल गाड़ियां भेजी जा चुकी है। आग मानखुर्द के कुर्ला स्क्रैप के स्क्रैप मैटेरियल में करीब दोपहर 2.44 मिनट पर लगी थी जिसके बाद से आग बुझाने के प्रयास जारी है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लगा है। हालाँकि, अच्छी खबर यह है कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं सामने आयी है।   

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 05:47 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Massive Fire, Scrapyard, Mumbai, Fire Department

Courtesy: Amarujala News