फोटो: India TV News
बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत, 9 लोग घायल: दुबई
दुबई की एक आवासीय बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर आग लगने से 16 लोगों की मौत होने के साथ 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुबई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अल रास में अप्रैल 15 को आग लग गई। खबर मिलने के फ़ौरन बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को निकालने और आग बुझाने का काम शुरू किया।
Tags: UAE, Massive Fire, dubai residential building, 16 dead
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Patrika
भदोही में दुर्गा पंडाल में आग लगने से झुलसे 42 लोग, 2 ने गंवा दी अपनी जान: उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश के भदोही के औराई थानाक्षेत्र के एक दुर्गा पंडाल में अक्टूबर 2 की देर रात अचानक आग लग गई, जिसमें करीब 42 लोग झुलस गए है। वहीं, भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जानकारी दी है कि हादसे में दो लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है, जिसमें एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है। 9 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 33 गंभीर घायलों को वाराणसी के नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है।
Tags: uttarpradesh, Durga Pooja, Massive Fire, Demise
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: News18hindi
मुरादाबाद की तीन मंजिला इमारत में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों ने गंवाई जान
उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के गलशहीद इलाके के लंगड़े की पुलिया पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आने से एक ही परिवार की शमा परवीन, उनके तीन बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई है। जान गंवाने वालों में नाफिया उम्र 7 साल, इबाद 3 वर्ष, उमेमा 12 वर्ष, शमा परवीन 35 वर्ष और कमर आरा 65 वर्ष शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags: Massive Fire, uttarpradesh, Moradabad, Death
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Indiatoday
दिल्ली के नरेला में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 22 गाड़िया तैनात
दिल्ली के नरेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मई 14 की देर शाम आग लग गई जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को तैनात किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि हमें रात करीब 9.10 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसे मध्यम श्रेणी की आग घोषित किया है।
Tags: Plastic Factory, Massive Fire, fire brigade
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Youtube
दिल्ली के मशहूर सिनेमा हॉल "उपहार" में लगी आग
दिल्ली के मशहूर सिनेमा हॉल "उपहार" में आग लगने की घटना सामने आई है। अप्रैल 17 की सुबह दमकल विभाग के सूचना मिली कि ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में आग लगी है। जब टीम वहां पहुंची तो साफ हुआ कि आग उपहार सिनेमा हॉल में लगी है। जानकारी के मुताबिक आग सिनेमा हॉल में रखे सोफे और फर्नीचर में लगी थी और इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
Tags: Uphar, Cinema halls, Delhi, Massive Fire
Courtesy: NDTV
फोटो: INDIA TODAY
हैदराबाद के एक गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत
हैदराबाद स्थित भोईगुड़ा आड़ी में कबाड़ गोदाम में मार्च 23 की सुबह आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई है। मजदूर आग लगने वक्त गोदाम में सो रहे थे। राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे। इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।
Tags: telangana government, Hyderabad, Massive Fire, Bihar
Courtesy: ABP news
फोटोः Republic world
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में आग लगने से हुआ भीषण हादसा
राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शुक्रवार रात करीब एक बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर दमकल की 13 गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में 30 झुग्गियां जल गईं जिस में 7 लोगों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही सभी बचाव उपकरणों के साथ टीम मौके पर पहुंची।
Tags: Delhi, Massive Fire, accident, CM Arvind Kejriwal
Courtesy: Zee News
फोटो: India Ahead Hindi
Noida में स्पा सेंटर में लगी भीषण आग में महिला सहित 2 लोगों की मौत
नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र, गिझौड़ गांव में आशीर्वाद कांप्लेक्स स्थित स्पा सेंटर में फ़रवरी 17 को शाम 5.30 बजे भीषण आग लग गई। स्पा सेंटर में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। खबर के मुताबिक इस घटना में महिला कर्मचारी समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
Tags: Noida, Spa Centre, Massive Fire, Two Killed
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: The Mirror
तीन सालों से जमीन पर दहक रही आग, माइनस तापमान का भी नहीं असर: स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड के ईस्ट आयरशायर इलाके में एक फील्ड में तीन सालों से आग जल रही है। ये आग स्थानीय निवासियों के परेशानी का सबब बन चुकी है। स्थानीय नगर पालिका के मुताबिक ये आग पुराने कोयले की खान के कारण लगी है, जिसमें से धुआं निकल रहा है। जनवरी में इलाके का तापमान माइनस डिग्री में होने के बाद भी ये आग नहीं बूझती है। ये आग इतनी खतरनाक है कि इसमें कोई गिर जाए तो उसे बचा पाना मुश्किल होगा।
Tags: Scotland, Massive Fire, Fire
Courtesy: NDTV
फोटो: Daily Express
केमिकल प्लांट में भयानक आग, अंतरिक्ष से दिख रहा धुंए का गुबार
ब्रिटेन के शहर लेमिंगटन स्पा स्थित एक केमिकल प्लांट में ऐसी लगी की उसका धुंआ अंतरीक्ष से सैटेलाइट तस्वीरों में भी कैद हुआ। कैमिकल फैक्ट्री में तेज धमाका होने के बाद आग लगी जिसने भयानक रुप ले लिया। लगातार निकलता धुंआ 45 मील दूर से भी दिखा। भीषण आग के कारण आस पास के घरों को खाली कराया गया है। कोरोना के लिए जारी टेस्टिंग लैब को भी बंद कर दिया गया है।
Tags: Britain, Britain Report, Massive Fire, Fire
Courtesy: Zee News Hindi