Nirai Mata ka Mandir

फोटो: Patrika

छत्तीसगढ़: साल में सिर्फ 5 घंटे के लिए खुलते है इस मंदिर के द्वार

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ऊँची पहाड़ी पर मौजूद निरई माता का एक अनोखा मंदिर है जो साल में सिर्फ चैत्र नवरात्रि में एक दिन ही सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक केवल 5 घंटे के लिए ही खुलता है। इसके अलावा निरई माता के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और पूजा पाठ पर भी रोक है। मान्यता हैं कि इस मंदिर में मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती हैं। 

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 06:54 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Chattisgarh, mata ka mandir, unique temple, Nirai Mata, Navratri, no entry for women

Courtesy: Zee News