फ़ोटो: Justdial
आईसीसी ने इस क्रिकेटर पर लगाया बैन, जानिए क्या है अपराध
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यूएई के घरेलू क्रिकेटर मेहरदीप छावकार पर 14 साल के लिए बैन लगा दिया है। उन पर यह बैन 2019 में यूएई और जिम्बाब्वे के बीच हुई सीरीज और वर्ष 2022 में ही कनाडा की जीटी20 लीग में मैच फिक्स करने के आरोप सिद्ध होने के चलते लगाया गया है। जानकारी है की उन्हें आईसीसी और क्रिकेट कनाडा के एंटी करप्शन कोड के सात उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
Tags: ICC, Match Fixing, meherdip chavkar, Banned
Courtesy: News18hindi
फोटो: Scroll.in
टेबल टेनिस ओलंपिक विजेता मनिका बत्रा ने लगाया राष्ट्रीय कोच पर आरोप
टोक्यो ओलंपिक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय पर मैच फिक्स करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। मनिका का कहना है कि 'राष्ट्रीय कोच ने मार्च 2021 में दोहा में क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं'। मनिका ने यह आरोप भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए लगाए हैं।
Tags: Table Tennis, Indian Tennis Player, Tokyo Olympics, Match Fixing
Courtesy: Jansatta
फोटो: DNA India
ICC ने खारिज किये भारत के दो टेस्ट मैचों को फिक्स बताने वाले अल-जज़ीरा के दावे
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के दो टेस्ट मैचों को फिक्स बताने वाले अल जज़ीरा के दावों को खारिज कर दिया है। साल 2018 में प्रदर्शित अल जज़ीरा की एक डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया था कि साल 2016 चेन्नई में इंग्लैंड और 2017 रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच सटोरिये अनिल मुनव्वर द्वारा फिक्स किये गए थे। बता दें, इन दोनों में कप्तानी विराट कोहली ने ही थी।
Tags: ICC, Al-jazeera, documentary, Match Fixing
Courtesy: Ndtv Hindi News