फ़ोटो: News18hindi
दो फ्रूटी में तय हुई बंदर और डीएम के बीच डील, डीएम का चश्मा ले भागा था बंदर
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद डीएम नवनीत सिंह जानकारी लेने वृंदावन पहुंचे थे, जहां एक शरारती बंदर ने उनका चश्मा चुरा लिया। काफी जद्दोजहद के बाद भी बंदर ने चश्मा नहीं लौटाया जिसके बाद दुकान से दो फ्रूटी मंगवाई गई। फ्रूटी लेने के बाद बंदर ने डीएम का चश्मा लौटाया। अब इस हास्यास्पद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Tags: uttarpradesh, Mathura, dm navneet Singh, monkey
Courtesy: News18hindi
फोटो: Prabhat Khabar
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर मची भगदड़, दो की मौत
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये घटना मंगला आरती के दौरान हुई, जिसका मुख्य कारण अधिक भीड़ होना माना जा रहा है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू करवा दिया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालु की तादाद काफी अधिक बढ़ गई थी।
Tags: Mathura, Vrindavan, krishna Janmashtami, stampede
Courtesy: ABP News
फोटो: Financial Express
आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शहर भर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू: मथुरा
मथुरा में आने वाले त्योहारों के दौरान शांति बनाये रखने के लिए जुलाई 23 को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निषेधाज्ञा आगामी त्योहारों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनज़र लागू की गयी है। चहल ने कहा कि यह आदेश सितंबर 18 तक लागू रहेंगे।
Tags: Mathura, prohibitory orders, section 144, festival guidelines
Courtesy: Khabar Abhi Tak Live
फ़ोटो: The Indian Express
काशी मथुरा के संबंध में कोई प्रस्ताव पारित नहीं, अदालत के निर्णय पर होगा फैसला: जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि काशी और मथुरा का मामला भाजपा के एजेंडे में नहीं है। इन दोनों ही मामले में संविधान और अदालत को निर्णय लेना है। भाजपा के एजेंडे में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शामिल था। काशी और मथुरा के मामले में अदालत के फैसले को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा के संबंध में कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है।
Tags: BJP, President, JP Nadda, Kashi, Mathura
Courtesy: News18
फोटो: Amar Ujala
मथुरा में लागू हुई धारा 144, अब नहीं हो सकेगा कोई प्रदर्शन और जुलूस
उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में धारा 144 लागू हो गई है जिसके बाद यहां प्रदर्शन और जुलूस पर रोक लग गई है। धारा 144 मई 19 से जुलाई 16 तक जारी रहेगी। दरअसल प्रशासन ने आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं, ईद, मुड़ियो पूनो मेला आदि कारणों से धारा 144 लागू की है। जिले में शांति बनाए रखने के लिए ये फैसला किया गया है। कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों पर भी इससे लगाम लग सकेगी।
Tags: Mathura, section 144, imposes section 144
Courtesy: TV9Hindi
फ़ोटो: Op India
मथुरा के शाही ईदगाह की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने को लेकर डाली गई याचिका, कोर्ट ने की मंजूर
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर वीडियोग्राफी सर्वे कराने को लेकर जिला सत्र न्यायालय में दिया गया प्रार्थना पत्र स्वीकार हो गया है। अब इस दाखिल प्रार्थना पत्र के मद्देनज़र आगामी 1 जुलाई को सिविल जज सुनवाई कर अपना फैसला सुनाएंगे। मथुरा में भी कमिश्नर की नियुक्ति कर विवादित स्थल की वीडियोग्राफी के माध्यम से सर्वे कराने की मांग उठाई गई है।
Tags: Legal, Mathura, Eidgaah, Court
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Mathura
बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, दम घुटने से एक की मौत : मथुरा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की भीड़भाड़ के कारण दम घुटने से मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 वर्षीय लक्ष्मण को उनके रिश्तेदार बेहोशी की हालत में अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि, कोविड दिशानिर्देशों के मुताबिक मंदिर प्रबंधन की तरफ से एक पारी में सिर्फ 2 हजार लोग ही दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।
Tags: Mathura, devotee dies suffocation, banke bihari mandir
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Indian Express
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को मथुरा में मंदिर मिलने की उम्मीद
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी दिसंबर 19 को इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते, मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर होना चाहिए। उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि और काशी के कायाकल्प के बाद स्वाभाविक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है।
Tags: Kashi, Mathura, hema malini, BJP
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: NDTV
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से रवाना की जन विश्वास यात्रा
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 19 को मथुरा में जन विश्वास यात्रा को अलीगढ़ के लिए रवाना किया। इस यात्रा के जरिए बीजेपी घर घर जाकर लोगों को पार्टी के कार्यों के संबंध में अवगत करेगी। यात्रा को रवाना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बीजेपी दंगाइयों पर सख्ती करती है, तो विपक्ष को अच्छा नहीं लगता। अब राज्य से माफिया अपराधियों का पलायन हो रहा है।
Tags: Indian Politics, BJP, Yogi Adityanath, Mathura
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The New Indian Express
मथुरा में आयोजित जनसभा को आज संबोधित करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर 8 को मथुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम योगी मथुरा में 201 करोड़ की कुल लागत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 59.9 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण जबकि 141.1 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस जनसभा में सीएम योगी के साथ मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
Tags: CM Yogi Adityanath, Mathura, politics
Courtesy: News 18 Hindi