फोटो: Punjab Kesari
दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के दोबारा चुनाव पर रोक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज सुनवाई करते हुए एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के फिर से चुनाव पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी करते हुए एलजी, मेयर और एमसीडी को हाईकोर्ट ने मतपत्र, सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है। दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए मौजूदा चुनाव प्रक्रिया को अमान्य घोषित करने के लिए अदालत में एक याचिका… read-more
Tags: Dehli High Court, stays election, MCD
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: UNI
दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने भ्रष्टाचार के आरोप में छह अधिकारियों को निलंबित करने का दिया आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में दिल्ली नगर निगम के छह अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल ने करोल बाग में एक अनधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में एमसीडी के एक उप-पंजीयक के खिलाफ सीबीआई को मुकदमा चलाने की भी अनुमति दे दी है।
Courtesy: Hindustan
फोटो: MSN
दिल्ली में मिले डेंगू के मच्छर तो देना होगा 10 गुना जुर्माना
दिल्ली में घरों में अगर डेंगू के मच्छर मिलते हैं तो घर के मालिक से दिल्ली नगर निगम 10 गुणा अधिक फाइन वसूलेगी। दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच निगम ने ये फैसला किया है। अबतक निगम 500 रुपये वसूलती आई है मगर अब निगम 5000 रुपये भी वसूल सकती है। बता दें कि इस वर्ष बीते छह वर्षों की अपेक्षा सर्वाधिक डेंगू के मामले सामने आए है।
Tags: Delhi, Dengue, dengue cases, MCD
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Shortpedia
एमसीडी अधिकारियों ने आईटीओ कब्रिस्तान के पास शुरू किया अतिक्रमण विरोधी अभियान: दिल्ली
दिल्ली नगर निगम ने आज दिल्ली में आईटीओ कब्रिस्तान के पास एक अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है। अधिकारी "अवैध संरचनाओं" को हटाने के लिए बुलडोजर और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि करीब 50 अवैध ढांचों को हटाया जाना है और अभियान गुरुवार को भी जारी रह सकता है। नागरिक अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को कार्रवाई करने से पहले अपने स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए "आवश्यक अवसर" प्रदान किए गए हैं।
Tags: anti encroachment drive, Delhi, MCD, bulldozer
Courtesy: Yeni Delhi
फ़ोटो: Zeenews.in
80% दिल्ली अवैध है तो क्या 80% दिल्ली को तोड़ा जाएगा- केजरीवाल का भाजपा से सवाल
दिल्ली में अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर के विरोध में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी पर निशाना साधा है। 80% दिल्ली के अवैध होने की बात करते हुए केजरीवाल ने कहा -"हम खुद भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं, हम नहीं चाहते कि अवैध बिल्डिंग बने या कब्जे हों, लेकिन दिल्ली प्लान तरीके से नहीं बनी। 80% से ज्यादा दिल्ली अतिक्रमण या अवैध निर्माण के दायरे में आएगी तो सवाल उठता है क्या 80 फ़ीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा?"
Tags: Arvind Kejriwal, buldozer, MCD
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Aajtak
शाहीन बाग में बिना चले ही लौटे बुलडोजर, भारी पड़ा लोगों का विरोध
दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर बिना चले ही लौट गए हैं। दरअसल एमसीडी अधिकारियों को शाहीन बाग में स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा है और साथ ही आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान भी विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। खान ने कहा कि मस्जिद के सामने एक शौचालय था, जिसे मैंने अपने पैसे से हटवाया और पूरी विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण है, एमसीडी वाले मुझे बताएं, मैं खुद हटवा दूंगा।
Tags: Shaheen Bagh, MCD, buldozer
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Times Now Navbharat
सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोज़र पर लगाया ब्रेक, कहा: यथास्थिति बनाए रखें
दिल्ली के उत्तरी नगर निगम द्वारा जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि अभियान पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए। इस मामले पर सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में अप्रैल 21 को होगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में बुलडोज़र का अतिक्रमण के विरुद्ध कारवाई मेें इस्तेमाल के खिलाफ याचिका दायर की गई। बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद से अतिक्रमण का मुद्दा चर्चा में है।
Tags: Delhi, MCD, jahangirpuri, Supreme Court
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: DNA India
तीनों निगमों का होगा एकीकरण, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर
दिल्ली की तीनों नगर निगम का एकीकरण अब किया जाएगा। संसद के दोनों सदनों में विधेयक पारित होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। अब तीनों निगमों का डीलिमिटेशन किया जाएगा और परिसीमन होगा। इसके बाद ही चुनाव होंगे। केंद्र सरकार का मत है कि निगमों के एकीकरण से इसकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। इस बिल को संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया था।
Tags: MCD, Delhi Municipal Corporation, President Ram Nath Kovind
Courtesy: Zee News