फोटो: Navbharat Times
CWG में वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने दिलाया चौथा मेडल, सिल्वर पर कब्जा
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चौथा मेडल मिला है। यहां बिंदियारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। उन्होंने 55 किलो वर्ग में 86 स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 202 रहा। बिंदियारानी देवी पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेली है। उन्होंने जीत के बाद कहा कि ये मेरे जीवन की शानदार परफॉर्मेंस थी। बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में अबतक चार पदक मिल चुके है।
Tags: CWG, CWG 2022, Weightlifting, Medal
Courtesy: AajTak
फोटो: JAGRAN
वर्ल्ड ओलंपिक डे 2021 की थीम 'स्वस्थ रहे' मौजूदा हालात के लिए एकदम ठीक: जगबीर सिंह
वर्ल्ड ओलंपिक डे 2021 की थीम 'स्वस्थ रहें, मजबूत रहें और सक्रिय रहें' दी गई है जो मौजूदा हालात के लिए ठीक है। ओलंपियन जगबीर सिंह के मुताबिक खेलों से निराशा भरे माहौल से छुटकारा के लिए फिट रहें। उन्होंने वर्ष 1988 और 1992 के ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कराया था। उन्होंने कहा कि "ओलंपिक से बड़ा इवेंट दुनिया में नहीं है। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों द्वारा झंडा फहराने से बड़ा पल नहीं हो सकता है।”
Tags: world Olympic day, Fitness, Health, Medal
Courtesy: Dainik Jagran