फ़ोटो: Aajtak
मान सरकार ने किया हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान: पंजाब
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान किया है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान हुसैन लाल ने कहा, चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग सामूहिक रूप से योजना तैयार करेंगे, जिसे राज्य सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें, फिलहाल पंजाब में 12 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें 4 सरकारी, 6 निजी, एक पीपीपी योजना के तहत और एक केंद्र द्वारा संचालित है।
Tags: Punjab Government, Medical College, Bhagwant maan
Courtesy: News18hindi
फोटो: NDTV
यूक्रेन में मेडिकल फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा मिलेगी MBBS की डिग्री
यूक्रेन में मेडिकल पढ़ने वाले छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। यूक्रेन सरकार ने लाइसेंसिंग परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है, जिसके बाद छात्रों को बिना परीक्षा के एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी। यूक्रेन से मेडिकल करने वाले छात्रों को KROK-1 और KROK-2 एग्जाम पास करना होता है। KROK-2 एग्जाम पास करने पर फाइनल ईयर की डिग्री मिलती है, जिसे इस वर्ष रद्द कर दिया है। KROK-1 को भी अगले वर्ष तक के लिए रद्द किया है।
Tags: Ukraine, Medical College, Medical, medical students, MBBS
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: NewsClick
मेडिकल के छात्रों को राहत, सरकार ने इन कॉलेजों में फीस में की कटौती
पीएम नरेंद्र मोदी ने मार्च सात को ऐलान किया कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों में अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बराबर ही फीस लगेगी। इसकी जानकारी पीएम कार्यालय ने ट्वीटर के जरिए दी है। सरकार के इस फैसला का सीधा लाभ गरीब व मध्यम वर्ग के छात्रों को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बराबर फीस लगेगी… read-more
Tags: Medical College, PM Modi, Government Medical College, College Fees
Courtesy: Zee News
फोटो: NMC
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों की फीस सरकारी कॉलेजों के बराबर होगी
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने बड़ी राहत दी है। आयोग ने निर्देशों के अनुसार अब प्राइवेट कॉलेजों और डीम्ड विश्वविद्यालयों में 50% सीटों की फीस अब सरकारी कॉलेजों की फीस के बराबर होगी। फीस का लाभ उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने सरकारी कोटा का इस्तेमाल किया है। ये लाभ सिर्फ मेडिकल संस्थान की स्वीकृत सीटों की 50% तक सीमित संख्या को ही मिलेगी।
Tags: Medical College, National Medical Comission, NMC
Courtesy: NDTV News
फोटो: ThePrint
उत्तर प्रदेश में खुलेंगे दो नए मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के उद्देश्य से महाराजगंज और संभल में 100 सीटों वाले दो नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड में खुलेंगे। सरकार ने निजी निवेशकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। निवेशकों को लेटर ऑफ इंटेंड भी जारी हो गया है। दरअसल राज्य सरकार 32 सरकारी, पांच निजी कॉलेजों की स्थापना के साथ पीपीपी मॉडल पर 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलेगी।
Tags: Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Government, Medical College, Government Medical College
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Bar and Bench
मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, आठ घंटे से ज्यादा ना कराए मेडिकल छात्रों से काम
मद्रास हाई कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मेडिकल कॉलेज के छात्रों से आठ घंटों से ज्यादा काम ना लिए जाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कोर्ट द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का आपात स्थिति में उल्लंघन भी किया जा सकता है, लेकिन सामान्य स्थितियों में कॉलेज प्रशासन के लिए इन निदेशों का पालन करना अनिवार्य है। इसमें समय-समय पर अस्पतालों की समीक्षा करने की बात भी कही है। इससे पहले कोरोना काल में समय सीमा का उल्लंघन हुआ था।
Tags: Madras High Court, Medical College, medical students, Medical
Courtesy: Jagran
फोटो: Economic Times
उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को मेडिकल कॉलेज गिफ्ट करेंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी सूबे को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी राज्य के 9 जिलों को मेडिकल कॉलेज गिफ्ट करेंगे। कार्यक्रम जुलाई 30 को सिद्धार्थनगर में होगा। पीएम मोदी यहां से एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज समर्पित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ अगले एक दो दिनों में सिद्धार्थनगर का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं।
Tags: PM Modi, Medical College, Yogi Adityanath
Courtesy: News 18
फोटो: Bloomberg Quint
प्रत्येक राज्य की स्थानीय भाषा वाले एक मेडिकल व टेक्निकल कॉलेज खुलेंगे : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक राज्य की स्थानीय भाषा वाले एक मेडिकल और एक तकनीकी कॉलेज खोलने का लिया फैसला। पीएम मोदी ने फरवरी 7 को बिश्वनाथ और चरईदेव में एक रैली को संबोधित करते हुए ऐलान किया, ''प्रत्येक राज्य में कम से कम एक मेडिकल और एक तकनीकी कॉलेज हो, जहां स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जाए।” उन्होंने आश्वासन दिया है कि असम राज्य के अप्रैल-मई में चुनाव होने के बाद इस दिशा की ओर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने 'असम माला' परियोजना का… read-more
Tags: PM Narendra Modi, Medical College, technical college, Assam Elections
Courtesy: Hindustan Samachar
फ़ोटो: Jagran.Com
कोंकण- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सिंधुदुर्ग में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह फरवरी 7 के दिन कोेंकण के सिंधुदुर्ग में निर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। यह मेडिकल कॉलेज भाजपा के राज्यसभा सांसद नारायण राणे की संस्था सिंधुदुर्ग शिक्षा प्रसार मंडल द्वारा निर्मित है। वहीं, अमित शाह के द्वारा किये जा रहे इस उद्घाटन को सियासी घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि कोंकण शुरू से ही शिवसेना का गढ़ रहा है और सिंधुदुर्ग को शिवसेना की अहम कर्मभूमि भी कहा… read-more
Tags: Amit Shah, Medical College, inaugration, Shivsena
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Zee News
7 फरवरी को असम का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 2 मेडिकल कॉलेज का होगा शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी 7 को असम का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे और राज्य राजमार्गों में सुधार के लिए एक योजना का शुभारंभ करेंगे। राज्य के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। असम में विधानसभा चुनाव इस साल मार्च-अप्रैल में होने वाले हैं। 15 दिन के बाद इस चुनावी राज्य में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी जनवरी 23 को असम और बंगाल के दौरे पर गए थे।
Tags: Assam, PM Narendra Modi, Medical College
Courtesy: Aajtak News