Indian medical Students

फोटो: Onmanorama

यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र दूसरे देशों में पूरी कर सकेंगे डिग्री

युद्ध के कारण यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्रों को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने राहत देते हुए एकेडमिक मोबिलिटी प्रोग्राम को मान्यता दी है। सितंबर छह को जारी नोटिस के मुताबिक अब छात्र अपना कोर्स दूसरे देशों की यूनिवर्सिटी से पूरा कर सकेंगे। इन छात्रों को यूक्रेन यूनिवर्सिटी से ही डिग्री दी जाएगी। आयोग के अधिनियम के मुताबिक विदेशी मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को शिक्षा सिर्फ एक ही यूनिवर्सिटी से करनी होती है।

बुध, 07 सितंबर 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: NMC, university, medical students, Ukraine

Courtesy: AajTak

Ukraine Students

फोटो: NDTV

यूक्रेन में मेडिकल फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा मिलेगी MBBS की डिग्री

यूक्रेन में मेडिकल पढ़ने वाले छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। यूक्रेन सरकार ने लाइसेंसिंग परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है, जिसके बाद छात्रों को बिना परीक्षा के एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी। यूक्रेन से मेडिकल करने वाले छात्रों को KROK-1 और KROK-2 एग्जाम पास करना होता है। KROK-2 एग्जाम पास करने पर फाइनल ईयर की डिग्री मिलती है, जिसे इस वर्ष रद्द कर दिया है। KROK-1 को भी अगले वर्ष तक के लिए रद्द किया है।

मंगल, 22 मार्च 2022 - 10:45 AM / by रितिका

Tags: Ukraine, Medical College, Medical, medical students, MBBS

Courtesy: News 18 Hindi

Madras High Court

फोटो: Bar and Bench

मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, आठ घंटे से ज्यादा ना कराए मेडिकल छात्रों से काम

मद्रास हाई कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मेडिकल कॉलेज के छात्रों से आठ घंटों से ज्यादा काम ना लिए जाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कोर्ट द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का आपात स्थिति में उल्लंघन भी किया जा सकता है, लेकिन सामान्य स्थितियों में कॉलेज प्रशासन के लिए इन निदेशों का पालन करना अनिवार्य है। इसमें समय-समय पर अस्पतालों की समीक्षा करने की बात भी कही है। इससे पहले कोरोना काल में समय सीमा का उल्लंघन हुआ था।

रवि, 05 सितंबर 2021 - 04:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Madras High Court, Medical College, medical students, Medical

Courtesy: Jagran

Indian student want help from PM Modi

फोटो: AmarUjala

यूक्रेन में भारतीय छात्रों को नहीं दी जा रही है कोरोना वैक्सीन, PM मोदी से मांगी मदद

यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में 10 हज़ार से अधिक भारतीय छात्रों ने कोरोना वैक्सीन नहीं दिए जाने पर मोदी सरकार से मदद की अपील की है। उत्तरप्रदेश राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश से यूक्रेन में पढ़ने वाले छात्रों से संपर्क के दौरान उन्हें ये बातें पता चली। यादव ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन व विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र के जरिये वैक्सीन लगवाने में मदद करने को कहा है। 

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 07:53 PM / by Shruti

Tags: Ukraine, medical students, Corona Vaccine, MP Harnath Singh

Courtesy: The Print News