Mumbai High Court

फोटो: Wikimedia

नांदेड़ अस्पताल में मौतें: बॉम्बे HC ने सरकार से मांगी उठाए गए कदमों की मांगी जानकारी

बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज महाराष्ट्र सरकार को पिछले छह महीनों में सरकारी अस्पतालों में रिक्तियों को भरने के लिए उठाए गए कदमों और उसी अवधि के दौरान सरकारी अस्पतालों की मांग और आपूर्ति के बारे में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक, अदालत ने चिकित्सा खरीद प्राधिकरण को अपनी खरीद, नियुक्तियों और उपलब्ध कर्मचारियों के लिए 2023 अधिनियम के अनुसार एक हलफनामा दायर… read-more

शुक्र, 06 अक्टूबर 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nanded hospital deaths, Bombay HC, Goverment, full vacancies, Medical Supplies

Courtesy: NDTV Hindi

India Dispatches Consignment Of Medical Supplies To Afghanistan

फोटो: Zawya

भारत से चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करेगा अफगानिस्तान

विदेश मंत्रालय ने दिसंबर 11 को कहा कि भारत द्वारा काबुल के लिए चिकित्सा आपूर्ति की एक खेप वापसी की उड़ान से भेजी गई। यह दवाइयां उसी विमान से भेजी गयी हैं जिससे दिसंबर 10 को 94 अफगानिस्तानी और 10 भारतीयों को दिल्ली लाया गया था। कथित तौर पर, इन चिकित्सा सामग्रियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन काबुल में प्राप्त करेगा, और इसे यहां इंदिरा गांधी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में दिया जायेगा। 

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 01:55 PM / by सपना सिन्हा

Tags: India, Medical Supplies, Afganistan

Courtesy: Panjab Kesari

Medicine

फोटो: News Nation

अब मोदी सरकार घटाएगी आवश्यक दवाइयों के दाम

दैनिक तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक दवाइयों की कीमत सरकार द्वारा कम करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए सरकार ने दवाइयों की राष्ट्रीय सूची में संशोधन भी किया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने मूल्य सीमा के लिए 39 नए नाम जोड़े हैं। वहीं 16 दवाइयों को सूची से हटा दिया है, जिसके बाद सरकार द्वारा दाम घटाने की सूची में कुल 399 आवश्यक दवाइयां शामिल है।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 02:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Modi Government, medicine, Health Ministry, Medical Supplies

Courtesy: Hindustan Times

Supreme Court

फोटो: News 18

गौतम गंभीर फाउंडेशन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

दवाओं की जमाखोरी के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ भाजपा सांसद गौतम गंभीर की अर्जी पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 26 को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति धनंजय चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा एक तरफ लोग ऑक्सीजन और रेमडेसीविर के लिए हाल-बेहाल इधर-उधर मारे फिर रहे थे, दूसरी तरफ सामाजिक प्रतिष्ठा वाले ऐसे ट्रस्ट थे जो जरूरी कोविड दवाओं को एकत्र कर रहे थे। हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते।

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 02:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Supreme Court of India, Gautam Gambhir, Medical Supplies, Dehli High Court

Courtesy: Amar Ujala News