फोटो: News Wave
देश को मिलेंगे अधिक डॉक्टर, एमबीबीएस की 3495 सीटों में होगी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार देश में एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी करने जा रही है। 3495 सीटों में सरकार बढ़ोतरी करने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनुसख मंडाविया ने बताया कि सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीम के अंतर्गत इन सीटों को बढ़ाया जाएगा। ये सीटें देश के 16 राज्यों में बढ़ेंगी। इसके तहत सबसे अधिक राजस्थान में 700 और मध्यप्रदेश में 600 सीटों की बढ़ोतरी होगी। ये सीटें पुराने मेडिकल कॉलेजों में ही बढ़ाई जाएंगी।
Tags: Mansukh Mandaviya, Medical seats, Medical, Education
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Biotech
ऑनकोलिटिक वायरस से खत्म होंगे सभी प्रकार के कैंसर, वैज्ञानिकों ने शुरू किया ट्रायल
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा वायरस खोजने का दावा किया है, जो हर तरह के कैंसर का खात्मा करने में सक्षम है। मेडिकल के क्षेत्र में इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। इस इलाज को ऑनकोलिटिक वायरस थेरेपी कहा जाता है। ऑनकोलिटिक वायरस इम्यूनोथेरेपी का एक रूप है, जो कैंसर कोशिकाओं को संक्रमित और नष्ट करने के लिए वायरस का उपयोग करता है। इसके तहत पूरे अमेरिका में 100 कैंसर रोगियों पर परीक्षण किया जाएगा।
Tags: virus, Cancer, Trial, Medical, vaccine
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: MoneyControl
तजिंदर बग्गा के मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान, पंजाब पुलिस के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब पुलिस मुश्किल में पड़ सकती है। पंजाब पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद बग्गा का मेडिकल करवाया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में बग्गा की पीठ और कंधे पर चोटों की पुष्टि हुई है। अब बग्गा पंजाब पुलिस पर एक और एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। जिससे अब पंजाब पुलिस पर कार्रवाई के बादल मंडरा रहे हैं।
Tags: Punjab, Delhi, Police, arrest, Medical
Courtesy: Abp Live
फोटो: NDTV
यूक्रेन में मेडिकल फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा मिलेगी MBBS की डिग्री
यूक्रेन में मेडिकल पढ़ने वाले छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। यूक्रेन सरकार ने लाइसेंसिंग परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है, जिसके बाद छात्रों को बिना परीक्षा के एमबीबीएस की डिग्री मिलेगी। यूक्रेन से मेडिकल करने वाले छात्रों को KROK-1 और KROK-2 एग्जाम पास करना होता है। KROK-2 एग्जाम पास करने पर फाइनल ईयर की डिग्री मिलती है, जिसे इस वर्ष रद्द कर दिया है। KROK-1 को भी अगले वर्ष तक के लिए रद्द किया है।
Tags: Ukraine, Medical College, Medical, medical students, MBBS
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः ANI
बीते 24 घंटे में कोरोना मामले में भारी गिरावट , 10,273 मामले आए सामने और 243 की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे में 10,273 नए मामले सामने आए है। रोजाना संक्रमण दर घटकर केवल 1 फीसदी रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब कुल मामले 4,29,16,117, सक्रिय मामले 1,11,472 है। देश में कुल 5,13,724 लोगों की मौत कोविड 19 से हुई है। राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 1,77,44,08,129 वैक्सीन डोज लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में 76 करोड़ ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Tags: Covid-19, ICMR, Medical, Health Ministry
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Bar and Bench
मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, आठ घंटे से ज्यादा ना कराए मेडिकल छात्रों से काम
मद्रास हाई कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मेडिकल कॉलेज के छात्रों से आठ घंटों से ज्यादा काम ना लिए जाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कोर्ट द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का आपात स्थिति में उल्लंघन भी किया जा सकता है, लेकिन सामान्य स्थितियों में कॉलेज प्रशासन के लिए इन निदेशों का पालन करना अनिवार्य है। इसमें समय-समय पर अस्पतालों की समीक्षा करने की बात भी कही है। इससे पहले कोरोना काल में समय सीमा का उल्लंघन हुआ था।
Tags: Madras High Court, Medical College, medical students, Medical
Courtesy: Jagran
फोटो: The Daily Brunch
शरीर में होने वाले छोटे छोटे बदलावों को लेकर डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में इंसान के शरीर में होने वाले छोटे छोटे बदलावों को लेकर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है। डॉक्टर्स ने कहा कि किसी इंसान को इन बदलावों को नजरअंदाज करने के बजाए इन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे बढ़ती उम्र में आने वाली मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुर्सी पर बैठने, मूवमेंट करने और ग्रिप की स्ट्रेंथ आदि में आते बदलावों पर शुरुआती दौर में ही ध्यान देना चाहिए।
Tags: Research Study, Medical, Old age, Health
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Aaj Tak
बाबा रामदेव का एलोपैथिक पर बयान के विरोध में डॉक्टरों ने मनाया ब्लैक डे
योग गुरु बाबा रामदेव का एलोपैथिक और डॉक्टरों पर दिये गए बयान के बाद एलोपैथिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं। कोई अपने गले में पोस्टर लटकाए हुये है तो कोई PPE किट पहन कर प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली में स्थित AIIMS भी अब इस प्रदर्शन में शामिल हो चुका है। वहाँ के रेसिडेंट डॉक्टरों ने भी जून 01 का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाया है।
Tags: Ramdev Baba, Protests, AIIMS Delhi, Medical
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Loksatta
कोरोना से हुआ आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का निधन
'हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया' के प्रेसिडेंट और आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पूर्व प्रेसिडेंट पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया है। डॉ. केके अग्रवाल को एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने मई 17 की रात 11.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। उन्होंने अप्रैल 28 को ट्वीटर पर कोरोना… read-more
Tags: Coronavirus, Medical, Heart care, Demise
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Guardian
डीआरडीओ ने कोरोना से राहत के लिए बनाई 2डीजी दवा
डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल) की मदद से 'इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज' ने 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज का एक एंटी-कोविड-19 चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया है। परीक्षण परिणामों में मालूम हुआ कि यह अस्पताल में भर्ती रोगियों की तेजी से रिकवरी में सहायता के साथ ऑक्सीजन देने की निर्भरता को कम करेगा। इसको बनाने में डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल मिश्र ने अहम भूमिका निभाई है। उनके 270 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।
Tags: Medical, covid 19, Patients, medicine
Courtesy: Falana Dikhana