फोटो: The Economic Times
पाकिस्तान में कोरोना की छठी लहर के बीच हुई दवाईयों की कमी
पाकिस्तान में आर्थिक संकट के साथ अब स्वास्थ्य संकट गहराने लगा है। कोरोना वायरस संक्रमण की छठी लहर से जूझ रहे पाकिस्तान में दवाइयों की कमी हो गई है। इलाज और बचाव में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर आयात शुल्क के कारण दवाइयों की कमी हो गई है। थोक दवा संघ के अध्यक्ष मुहम्मद आतिफ भी दवाओं की किल्लत की जानकारी दे चुके है। दवाओं की कालाबारी किए जाने की भी आशंका है।
Tags: Pakistan, medicine, Corona Medicine, Pakistan Government
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Indian Express
कैंसर की दवा का हुआ निजात, ट्रायल में कैंसर हुआ ठीक
कैंसर के मरीजों का इलाज अब Dostarlimab नामक दवा से संभव हुआ है। ट्रायल में 18 मरीजों में कैंसर का ट्यूमर इस दवा के सेवन से खत्म हुआ है। इस दवाई के इस्तेमाल से रेक्टल यानी मलाशय के कैंसर के मरीजों पर ट्रायल हुआ है। ट्रायल की स्टडी न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी है। स्टडी के मुताबिक मरीजों ने इस दवाई का सेवन किया जिसके बाद सभी के शरीर से ट्यूमर बिलकुल गायब था।
Tags: Cancer, Cancer awareness, cancer treatment, medicine
Courtesy: AajTak News
फोटो: News Nation
अब मोदी सरकार घटाएगी आवश्यक दवाइयों के दाम
दैनिक तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली आवश्यक दवाइयों की कीमत सरकार द्वारा कम करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए सरकार ने दवाइयों की राष्ट्रीय सूची में संशोधन भी किया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने मूल्य सीमा के लिए 39 नए नाम जोड़े हैं। वहीं 16 दवाइयों को सूची से हटा दिया है, जिसके बाद सरकार द्वारा दाम घटाने की सूची में कुल 399 आवश्यक दवाइयां शामिल है।
Tags: Modi Government, medicine, Health Ministry, Medical Supplies
Courtesy: Hindustan Times
फोटो: INDIAN EXPRESS
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 'दवा एटीएम' लाने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दवा वितरण के लिए 'दवा एटीएम' जैसी व्यवस्थाओं को अपनाने का निर्देश देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन को बढ़ावा देकर इसकी सुचारु व्यवस्था की जाए। सीएम योगी ने जुलाई तक प्रदेश में रोजाना कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज लगाए जाने के लक्ष्य को पूरे करने की बात कही है।
Tags: CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Coronavirus, medicine
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Gulf News
कोरोना दवा की अनाधिकृत जमाखोरी में गौतम गंभीर फाउंडेशन निकली दोषी
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर की फाउंडेशन को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवा फैबीफ्लू की अनाधिकृत तरीके से जमाखोरी करने, खरीदने और उसका वितरण करने का दोषी पाया गया है। दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण ने हाईकोर्ट से बिना किसी देरी के आरोपियों को सजा देने की अपील की है। वहीं, हाईकोर्ट ने कहा कि गौतम गंभीर की मंशा भले ही लोगों की मदद करना हो लेकिन अनजाने में उन्होंने अपकार किया है।
Tags: Gautam Gambhir, Covid-19, Corona Virus Vaccine, medicine
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: India Tv
दिल्ली HC ने ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर केन्द्र सरकार से किया सवाल
दिल्ली HC ने केंद्र सरकार से ब्लैक फंगस की दवाइयों पर लग रहे टैक्स को लेकर सवाल किया है। ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले Amphotericin इंजेक्शन को बाहर से इम्पोर्ट किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि, ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाइयों की मांग करने वाले को सिर्फ बॉन्ड देने की जरूरत होगी। इसपर केंद्र ने कहा कि, इस बात को CBDT और वित्त-मंत्रालय तक पहुंचाया जाएगा।
Tags: BLACK FUNGUS, medicine, Imports, tax
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: India News
मरीज़ों के लिए जल्द उपलब्ध होगी DRDO की एंंटीकोरोना दवा 2-डीजी
डीआरडीओ द्वारा तैयार की गयी कोरोना की दवा 2-डीजी की पहली खेप रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा लॉन्च की जाएगी। दवा लॉन्च होने के 2 दिन उपरांत ये मरीज़ों के लिए उपलब्ध होगी। इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा मंजूरी मिल गई है। यह दवा कोविड से मरीजों को ठीक करने और ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में कारगर साबित होगी।
Tags: covid 19, medicine, Health Ministry, Rajnath Singh, DRDO
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: The Guardian
डीआरडीओ ने कोरोना से राहत के लिए बनाई 2डीजी दवा
डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल) की मदद से 'इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज' ने 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज का एक एंटी-कोविड-19 चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया है। परीक्षण परिणामों में मालूम हुआ कि यह अस्पताल में भर्ती रोगियों की तेजी से रिकवरी में सहायता के साथ ऑक्सीजन देने की निर्भरता को कम करेगा। इसको बनाने में डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल मिश्र ने अहम भूमिका निभाई है। उनके 270 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।
Tags: Medical, covid 19, Patients, medicine
Courtesy: Falana Dikhana
फोटो: Bussiness Standard
कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत को मिली एंटीबॉडी कॉकटेल दवा
कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भारत में रोशे इंडिया की नई एंटीबॉडी कॉकटेल को केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन द्वारा आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है। इस एंटीबॉडी कॉकटेल दवाई से हल्के और मध्यम संक्रमण वाले मरीजों का इलाज हो सकेगा। बता दें, यह दवाई दो दवाइयों कैसिरिविमैब और इमदेविमैब के मिश्रण से बनी है। इस दवाई का उपयोग 12 साल से अधिक उम्र वालों पर किया जाएगा।
Tags: antibody, antibody cocktail, medicine, Covid-19
Courtesy: Jagran
फोटो: The Logical Indian
मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा निभा रहे आईपीएस के साथ डॉक्टर का फ़र्ज़
तेलंगाना के मुलुगु और जयशंकर भूपलपल्ली जिला में बतौर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त आईपीएस संग्राम सिंह पाटिल और उनकी टीम ने इलाके के 5000 आदिवासी परिवारों के लिए जमीनी स्तर पर जा कर नियमित रूप से मुफ्त मेडिकल कैंप लगाने का अभियान शुरू की है। जिससे उनके लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। 2015 बैच के आईपीएस ऑफिसर, 36 वर्षीय संग्राम सिंह पाटिल एक डॉक्टर भी हैं। जो अपने कई पहल की वजह से लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के अलावा युवाओं… read-more
Tags: Telangana, IPS officer, Rural Development, medicine, Inspiration
Courtesy: THEBETTERINDIA NEWS