फोटो: News Nation
मेरठ में करंट लगने से 5 कांवरियों की मौत, कई घायल: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जुलाई 15 को कांवरियों को ले जा रहा एक वाहन हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे कम से कम 5 कांवरियों की मौत हो गई। मेरठ के भवनपुर के राली चौहान गांव में कांवरियों के हरिद्वार की पवित्र गंगा नदी से जल लेकर लौटते समय हाई-वोल्टेज करंट वाहन और भीड़ में प्रवाहित हो गया। करंट लगने से पांच श्रद्धलुओं की मौत हो गई।
Tags: Uttar Pradesh, kawariyas, electrocuted, Meerut, current
Courtesy: ZEE News
फोटो: UP Tak
मेरठ में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर मारा गया अनिल दुजाना
मेरठ में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया है। पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2021 में पकड़ा था। दुजाना के खिलाफ 62 मामले दर्ज थे, जिनमें 18 हत्या, जबरन वसूली, लूटपाट, जमीन कब्जाने और अन्य शामिल थे। अनिल दुजाना पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और नोएडा पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये… read-more
Tags: Uttar Pradesh, Meerut, stf, UP Police, KILLED, gangster anil dozana
Courtesy: News 18
फोटो: Patrika
दिल्ली में चलेगी हवाई जहाज जैसी सुविधाओं वाली पहली रैपिड ट्रैन
दिल्ली मेरठ रोड पर बहुत जल्द देश की पहली रैपिड ट्रैन चलने वाली है। नेशनल कैपिटल रीज़न ट्रांसपोर्ट अगस्त महीने में ट्रेन का ट्रायल रन शुरू करेगी। NCERT दुहाई से साहिबाबाद के बीच ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। ट्रायल रन अगस्त से दिसंबर तक चलेगा। उम्मीद की जा रही है कि ट्रायल रन सफल होने के बाद साल 2023 से ट्रैन फेज़ वन में साहिबाबाद से दुहाई तक चलाई जाएगी। बाद में इस ट्रेन को मेरठ तक चलाया… read-more
Tags: Delhi, First rapid train, Meerut
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV News
दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन, 100 किमी होगी रफ्तार
दिल्ली से मेरठ तक के लिए जल्द ही 100 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन की पहली झलक सामने आई है। देश की पहली रीजनल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के जरिए यात्रियों को ट्रेन में बैठकर हवाई जहाज में बैठने का अनुभव मिलेगा। शुरुआत में ट्रेन में छह डिब्बे होंगे जिसे आने वाले समय में बढ़ाकर नौ किया जा सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कई शानदार फीचर्स भी जोड़े गए है।
Tags: Meerut, Delhi, speed, RRTS
Courtesy: Zee News
फोटो: The Times of India
पीएम मोदी आज मेरठ में करेंगे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी दो को यूपी के मेरठ के सलवा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। पीएमओ द्वारा दी गयी
जानकारी के मुताबिक पीएम सुबह 10:45 बजे मेरठ में सेना के हेलीपैड पर उतरेंगे और औघड़नाथ मंदिर के दर्शन और शहीद मड़क में 1857 के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पीएम मोदी कई बार यूपी का दौरा कर चुके हैं।
Tags: India, PM Modi, BJP, Meerut
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India Today
100 करोड़ कोरोना वैक्सीन पर शुरू सियासत, ओवैसी ने पीएम मोदी को बताया झूठा
भारत ने हाल ही में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अक्टूबर 23 को मेरठ के किठौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये पीएम मोदी पर निशाना साधा। ओवैसी ने इस कीर्तिमान को लेकर कहा कि देश के कुल 31 फीसदी लोगों को ही कोरोना की वैक्सीन लगी है और मोदी 100 करोड़ की बात करते हैं। इतना भी मत फेंकिये।
Tags: Meerut, Asaduddin Owaisi, PM Modi, politics
Courtesy: Aaj Tak news
फोटो: India Today
उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर, 36 दिन में मिले 10 हज़ार नए मरीज़
धीरे धीरे उत्तर प्रदेश कोरोना मामलों में कमी आ रह है पर इसी बीच डेंगू का कहर उत्तर प्रदेश में मंडरा रहा है। यूपी में बीते 36 दिनों में डेंगू के 10,717 नए मामले सामने आए हैं। यूपी का मेरठ शहर डेंगू के मरीज़ों का गढ़ बना हुआ है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले 10 दिनों के अंदर डेंगू का प्रभाव कम हो जाएगा। क्योंकि जैसे जैसे ठण्ड बढ़ेगी वैसे ही डेंगू के मच्छर भी कम होते जाएंगे।
Tags: Uttar Pradesh, Meerut, Dengue, fever
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: The Native Antigen Company
मेरठ में सामने आये डेंगू के 26 नए मामले, 115 हुई सक्रिय मामलों की संख्या
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने सितंबर 22 को बताया कि मेरठ में डेंगू के 26 मामले सामने आए हैं, लेकिन राज्य में 115 सक्रिय मामले हैं। डेंगू से अब तक कुल 116 लोग ठीक हो चुके हैं और हल्के लक्षणों के कारण 62 मरीजों का इलाज उनके घरों में चल रहा है, जबकि 63 अस्पताल में भर्ती हैं। सीएमओ ने कहा, स्वास्थ्य विभाग प्रकोप को रोकने के लिए काम कर रहा है और दवाओं का छिड़काव भी किया गया है।
Tags: Dengue, Meerut, new cases
Courtesy: ABP Live
फोटो: Aaj Tak
शहर में लूटपाट करते पकड़े गए सेना के जवान
मेरठ के रहने वाले सेना के दो जवान लूटपाट और चैन स्नैचिंग के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। कुछ दिनों से इस इलाके में वारदातों के बढ़ने से पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपियों की दबिश की। जांच में पता चला कि गिरोह को बनाने वाले भारतीय सेना के दो सैनिक हैं। पुलिस ने सेना के अधिकारियों को उनकी सूचना दे दी है। दोनों सैनिक छुट्टी पर घर आए हुए थे और इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
Tags: Shameless, Army, Indian Army soldiers, Indian Soldiers, soldiers, Meerut, chain snatcher
Courtesy: Hindustan Live
फोटो: Dainik Bhaskar
टोक्यो ओलंपिक में नजर आएंगे उत्तर प्रदेश के मेरठ में बने खेल उपकरण
टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ में बने खेल उपकरण भी भारत का मान बढ़ाते नजर आएंगे। ओलंपिक की शॉटपुट डिस्कस थ्रो और हैमर थ्रो प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के लिए साजो सामान मुहैया कराने वाली तीन कंपनियां मेरठ से ही है। सारे खेल उपकरण मेक इन इंडिया अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार किए गए हैं, जो टोक्यो ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाऐंगे।
Tags: Meerut, Indian Olympic Association, Tokyo Olympics, sports
Courtesy: Patrika news