फोटो: India TV News
पीडीएफ का आधिकारिक तौर पर नेशनल पीपुल्स पार्टी में विलय
मेघालय के पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) का 6 मई को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के साथ शिलांग में पार्टी के कार्यालय में एक समारोह में विलय हो गया। इस मौके पर सीएम संगमा भी मौजूद थे। पीडीएफ द्वारा विलय के कागजात पर हस्ताक्षर करने के बाद, पार्टी के दोनों विधायक, बेंटीडोर लिंगदोह और गेविन मायलीम एनपीपी में शामिल हो गए।
Tags: Meghalaya, PDF, officially merged, national peoples party, cm sangma
Courtesy: ANI News
फोटो: Latestly
मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स में महसूस हुए 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
मेघालय में वेस्ट खासी हिल्स में आज सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप के झटके सुबह करीब 7.45 बजे 5 किमी की गहराई में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि इससे पहले अप्रैल 23 को भी मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स क्षेत्र में रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:33 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप… read-more
Tags: earthuqake, Meghalaya, west khasi hills
Courtesy: News 18
फोटो: India TV News
आज नागालैंड, मेघालय में मुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे नेफिउ रियो, कोनराड संगमा
नागालैंड और मेघालय में आज एनडीपीपी नेता नेफ्यू रियो और एनपीपी नेता कोनराड संगमा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा के माणिक साहा भी मार्च 8 को त्रिपुरा में भगवा पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस सप्ताह तीनों समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की उम्मीद है। रियो अपने राज्य में बिना किसी विपक्ष के सर्वदलीय सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।
Tags: neiphiu rio, Conrad Sangma, take oath, as chief ministers, Nagaland, Meghalaya
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV
विधानसभा चुनाव 2023: कल मेघालय में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल अपने मेघालय दौरे के दौरान शिलांग में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। अर्नेस्ट मावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "14 फरवरी को, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिलांग का दौरा किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शिलांग जाएंगे। वह पश्चिम शिलांग और पिनथोरुमखरा में दो चुनाव प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे।" बता दें कि, फरवरी 27 को मेघालय विधानसभा… read-more
Tags: assembly elections 2023, Meghalaya, Amit Shah
Courtesy: Republic World
फोटो: News Nation
मेघालय में महसूस हुए 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया, पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में आज सुबह 9.26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स में भूकंप का केंद्र 46 किमी गहराई में था। मेघालय और गुवाहाटी सहित असम के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के… read-more
Tags: Magnitude, Earthquake, Meghalaya
Courtesy: Hindusthan Post
फोटो: India TV News
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने दाखिल किया होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन
मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड के संगमा ने फरवरी 4 को वेस्ट गारो हिल्स जिले के दक्षिण तुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। संगमा ने विश्वास जताते हुए कहा कि 60 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनावों में उनकी पार्टी के पास 'एकल-सबसे बड़ा बहुमत' हासिल करेगी। संगमा 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में दक्षिण तुरा विधानसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
Tags: Meghalaya, CM Conrad K Sangma, files, nomination
Courtesy: The Print
फ़ोटो: Zeenews.in
मेघालय के नए राज्यपाल बने बीडी मिश्रा, सत्यपाल मलिक को नहीं मिला कार्य विस्तार
भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में अब नए राज्यपाल की नियुक्ति हो गई है, उन्होंने अक्टूबर 4 ने दिन शपथ भी ले ली है। भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर व अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा को ही मेघालय के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गौरतलब है कि मिश्रा से पहले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने मोदी विरोध को लेकर बड़ी सुर्खियों में रहते थे, इसलिए ही सरकार ने उनको कार्य विस्तार नहीं दिया है।
Tags: Satyapal Malik, b d mishra, Meghalaya, Governer
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India.com
मेघालय से 43 किमी पूर्व-पूर्वोत्तर तुरा में महसूस हुए भूकंप के झटके
आज सुबह 6:32 बजे मेघालय के 43 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व तुरा जिले में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे पहले जून 12 की रात को भी चेरापूंजी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके रात के 8 बजकर 37 मिनट पर महसूस किये गए और यह सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में… read-more
Tags: Earthquake, Magnitude, recorded, Meghalaya
Courtesy: Patrika News
फोटो: Scroll.in
टीएमसी में शामिल हुए कांग्रेस के 12 विधायक: मेघालय
मेघालय में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायक अपनी पार्टी का साथ छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। इन 12 विधायकों में मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगम का नाम भी शामिल है। मेघालय में कांग्रेस का पास अब सिर्फ छह विधायक ही बचे हैं। मेघालय में बड़े झटके के बाद कांग्रेस संगठन के महासचिव ने कहा कि इन तरह के प्रयासों से पार्टी कमजोर नहीं होगी।
Tags: TMC, Congress Party, Meghalaya, politics
Courtesy: India TV news
फोटो: India Today
सत्यपाल मलिक माफी मांगे, नही तो मैं करूंगी कानूनी कार्रवाई: महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मूड में हैं। दरअसल सत्यपाल मालिक ने रोशनी एक्ट के ज़रिये महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला पर कई एकड़ जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। इस बयान के बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि मेरी लीगल टीम उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। उनके पास अपना बयान वापस लेने का विकल्प खुला है।
Tags: Satyapal Malik, Mehbooba Mufti, Meghalaya, Jammu and Kashmir
Courtesy: Aaj Tak