Earthquake

फोटो: India.com

मेघालय से 43 किमी पूर्व-पूर्वोत्तर तुरा में महसूस हुए भूकंप के झटके

आज सुबह 6:32 बजे मेघालय के 43 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व तुरा जिले में 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे पहले जून 12 की रात को भी चेरापूंजी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके रात के 8 बजकर 37 मिनट पर महसूस किये गए और यह सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में… read-more

सोम, 13 जून 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Earthquake, Magnitude, recorded, Meghalaya

Courtesy: Patrika News

TMC

फोटो: Scroll.in

टीएमसी में शामिल हुए कांग्रेस के 12 विधायक: मेघालय

मेघालय में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायक अपनी पार्टी का साथ छोड़ टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। इन 12 विधायकों में मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगम का नाम भी शामिल है। मेघालय में कांग्रेस का पास अब सिर्फ छह विधायक ही बचे हैं। मेघालय में बड़े झटके के बाद कांग्रेस संगठन के महासचिव ने कहा कि इन तरह के प्रयासों से पार्टी कमजोर नहीं होगी। 

गुरु, 25 नवंबर 2021 - 04:15 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: TMC, Congress Party, Meghalaya, politics

Courtesy: India TV news

Mehbooba Mufti

फोटो: India Today

सत्यपाल मलिक माफी मांगे, नही तो मैं करूंगी कानूनी कार्रवाई: महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मूड में हैं। दरअसल सत्यपाल मालिक ने रोशनी एक्ट के ज़रिये महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला पर कई एकड़ जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। इस बयान के बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि मेरी लीगल टीम उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। उनके पास अपना बयान वापस लेने का विकल्प खुला है।

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Satyapal Malik, Mehbooba Mufti, Meghalaya, Jammu and Kashmir

Courtesy: Aaj Tak

Assam-Meghalaya border

फोटोः Dailynews

असम-मेघालय सीमा पर हाथापाई में मेघालय के पुलिस अधिकारी हुए घायल

असम-मेघालय के अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र पर अगस्त 25 को एक बार फिर वहां के नागरिकों में हाथापाई शुरू हो गयी। इस हाथापाई के दौरान मेघालय के एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिन असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के उमलापर में भी ऐसी स्थिति पैदा हो गयी थी। क्योंकि मेघालय के 2 लोगों के साथ असम पुलिस कर्मी ने दुर्व्यवहार किया था।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 12:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Assam, Meghalaya, Police, India

Courtesy: Dainik Jagran

Governor Meghalaya

फोटो: The Tribune India

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के काफिले पर हमला

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के काफिले पर शिलांग में अगस्त 17 की शाम बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में कुछ गाड़ियां छतिग्रस्त हुई हैं। मेघालय में एचएनएलसी नेता चेस्टरफील्ड थांगख्यू के एनकाउंटर के बाद से ही अशांति फैली हुई है। इससे कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने मुख्यमंत्री आवास पर भी पेट्रोल बम से हमला किया था। इन्ही हिंसक घटनाओं के चलते राज्य के गृह मंत्री लहकमन रिम्बुई ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

बुध, 18 अगस्त 2021 - 08:56 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Meghalaya, violence, National, politics

Courtesy: Aaj Tak News

Meghalaya CM

फोटो: Aaj Tak

मुख्यमंत्री आवास पर पेट्रोल बम से किया गया हमला: मेघालय

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के आवास पर अगस्त 15 को अज्ञात बदमाशों द्वारा पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया। हालांकि इस  हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राज्य में एक पुलिस द्वारा एक आतंकवादी को गोली मारे जाने के बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान अगस्त 15 को ही राज्य के गृह मंत्री लखमेन रिंबुइ ने हिंसा की न्यायिक जांच की मांग करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया। 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 05:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Meghalaya, Shillong, Conrad K Sangma, Meghalaya CM

Courtesy: GKM News

Meghalaya Schools

फोटो: The Sentinel Assam

मेघालय में अगस्त 15 के बाद खोले जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई के मुताबिक राज्य में अगस्त 15 के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत छात्रों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। अगस्त के मध्य तक इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। इसके बाद स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षाविभाग दोनों से विचार विमर्श करने के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा। 

रवि, 08 अगस्त 2021 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Meghalaya, Meghalaya governmnet, School Management, Schools Reopen

Courtesy: News 18 Hindi

Amit Shah

फोटो: Economic Times

8 राज्यों के सीएम के साथ आज मेघालय के दौरे पर रवाना होंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने दो दिवसीय दौरे पर मेघालय के लिए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, अमित शाह मेघालय में पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और राज्य के पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें अन्य मुद्दों के साथ-साथ अंतर्राज्यीय सीमा विवाद के मुद्दे भी उठने की संभावना है। अमित शाह के साथ केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री जी किशन रेड्डी भी हैं।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 11:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Amit Shah, Meghalaya, Chief MinisterS

Courtesy: Newstrack

Earthquake

फोटो: Count On News

बीकानेर में फिर काँपी धरती, दर्ज हुआ 4.8 तीव्रता का भूकंप

राजस्थान के बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। वहीं नेशनल सिस्मोलॉजी ने बताया है कि ''आज सुबह 7.42 बजे झटके महसूस किए गए।"  इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।  बीते दिन बुधवार को बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। कल बीकानेर के साथ-साथ मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 09:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Earthquake, Rajasthan, Meghalaya

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Richter Scale

फोटो: The Statesman

देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप से हिली धरती

राजस्थान समेत मेघालय और लद्दाख में जुलाई 20 की सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर में सुबह 5.24 मिनट पर 5.3 की तीव्रता से भूकंप आया। मेघालय में सुबह दो बजकर 10 मिनट पर 4.1 की तीव्रता से भूकंप आया, जबकि लद्दाख में सुबह चार बजकर 57 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इससे पहले इसी महीने देश के कई राज्यों में भूकंप आया था।

बुध, 21 जुलाई 2021 - 08:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Earthquake, Rajasthan, Meghalaya, Ladakh

Courtesy: Aaj Tak News