फ़ोटो: Zeenews.in
मुस्लिमों से मौलाना महमूद असद मदनी की अपील- ज्ञानवापी मामले में ना करे हस्तक्षेप
मुस्लिम धर्मगुरु और जमीयत उलमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना महमूद असद मदनी ने देश के मुस्लिम समुदाय और संगठनों से ज्ञानवापी मस्जिद मामले की लेकर एक खास अपील की है। मदनी ने मुस्लिम संगठनों से कहा है कि उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं है और सभी तरह के सार्वजनिक प्रदर्शनों से बचना है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि देश का पक्षपाती मीडिया दो समुदायों में दरार पैदा करना चाहता है।
Tags: Mehmood madni, Gyanvapi masjid, Indian muslims
Courtesy: Live hindustan