फोटो: The Wire
रेड नोटिस के इंटरपोल डेटाबेस से हटाए जाने के बाद दुनिया भर में स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकते हैं मेहुल चौधरी
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कथित तौर पर रेड नोटिस के इंटरपोल डेटाबेस से हटा दिया गया है, जिससे उसे दुनिया भर में स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की सुविधा मिली है। मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित है। सूत्रों ने बताया कि चोकसी ने अपने खिलाफ रेड नोटिस जारी करने की मांग वाली सीबीआई की अर्जी को भी चुनौती दी थी और मामले को राजनीतिक साजिश का नतीजा… read-more
Tags: Mehul Choksi, free to fly, removed, interpol database, red notices
Courtesy: The Lallantop
फोटो: TV9 Hindi
धोखाधड़ी के मामले में मेहुल चोकसी की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने दर्ज किया मामला
भगौड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सीबीआई ने 55 करोड़ और 36 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक और मामला दर्ज किया है। इस मामले में चोकसी के अलावा मिसेज चेतना जयंतीलाल झावेरीस दिनेश गोपाल दास भाटिया, मिलिंद अनंत समेत एक कंपनी बेजल ज्वेलरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें की सीबीआई ने दोनों मामलों की जांच में कई जगहों पर छापेमारी की है।
Tags: CBI, Mehul Choksi, Businessman, Fruad
Courtesy: ABP Live
फोटो: Free Press Journal
मेहुल चौकसी की पत्नी के खिलाफ भी प्रवर्तन निदेशालय ने दाखिल किया आरोपपत्र
पंजाब नेशनल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भगौड़े कारोबारी मेहुल चौकसी की पत्नी प्रीति व अन्य के खिलाफ नया आरोप पत्र दाखिल किया है। ईडी ने अपराध से अर्जित आय को छिपाने में अपने पति की मदद करने का आरोप प्रीति पर लगाया है। इस आरोप पत्र के जरिए ईडी प्रीति से प्रत्यर्पण का अनुरोध करेगी। इंटरपोल गिरफ्तारी वारंट भी अधिसूचित कर सकती है। बता दें ये 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला है।
Tags: Chargesheet, chargesheet filed, Mehul Choksi, Enforcement Directorate
Courtesy: NDTV News
फोटो: Business Standard
भगोड़े मेहुल चोकसी को वापस लाने डोमिनिका पहुँचा भारतीय जेट
पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने के लिए भारतीय जेट डोमिनिका पहुँच गया है I इससे पहले मेहुल चोकसी एंटीगुआ से फरार होकर क्यूबा भागने की तैयारी में था, लेकिन डोमिनिका में उसे पकड़ लिया गया I भगोड़े मेहुल चोकसी को एंटीगुआ की नागरिकता प्राप्त है I एंटीगुआ ने डोमिनिका से मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपने का अनुरोध किया है I फिलहाल भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी अभी डोमिनिका पुलिस की गिरफ्त में है I
Tags: PNB Scam, Mehul Choksi, India, Dominica
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: News18
मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से अपहरण कर ले जाया गया डोमिनिका, वकील ने किया दावा
पंजाब नेशनल बैंक में कर्ज धोखाधड़ी मामले में फरार मेहुल चोकसी के वकील ने दावा किया है कि मेहुल चोकसी को डोमनिका सीआईडी ने जबरन एंटीगुआ से डोमिनिका ले जाकर टॉर्चर किया है। वकील के अनुसार, मेहुल के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। डोमिनिका की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि वो अवैध तौर पर देश में घुसा इसलिए उसको हिरासत में लिया गया।
Tags: Mehul Choksi, bermuda, Dominica, PNB Scam
Courtesy: The Quint
फोटो: The Financial Express
भगौड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को जल्द भेजा जाएगा भारत
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकस को जल्द भारत लाने की संभावना है। एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया कि चोकसी को डोमिनिका से एंटीगुआ नहीं बल्कि भारत लाया जा सकता हैं। उन्होंने सबकुछ ठीक होने पर उसको 24 घंटों में भारत भेजने की उम्मीद जताई है। एंटीगुआ से लापता हुआ मेहुल चोकसी, डोमिनिका के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्ट द्वारा हिरासत में लिया गया था। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने भारत के संंपर्क में होने की जानकारी साझा किया… read-more
Tags: Diamond, Mehul Choksi, Antigua, Gaston Browne
Courtesy: Zee News