Melatonin Hormone-Coronavirus

फोटोः Times Now

मेलाटोनिन हार्मोन हो सकता है कोरोना के इलाज में कारगार

PLOS बायोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि ऐसा मुमकिन है कि कोरोना वायरस का इलाज मेलाटोनिन हार्मोन से किया जा सकता है। यह हार्मोन शरीर में पीनियल ग्लैंड से रिलीज़ होता है जो नींद आने में मदद करता है। यह हार्मोन शरीर से फ्री रेडिकल्स को बाहर में सहायक होता है तथा कोरोना के खिलफ जंग में यह एक व्यावहारिक विकल्प साबित हो सकता है। हालाँकि शोधकर्ताओं ने यह साफ किया है कि लोग बगैर परामर्श के मेलाटोनिन लेना न शुरू करें। 

बुध, 11 नवंबर 2020 - 07:32 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: research, Coronavirus, Melatonin Hormone

Courtesy: JAGRAN NEWS