फ़ोटो: The Economic Times
भारत में लॉन्च हुई 2.45 करोड़ की कीमत वाली Mercedes AMG EQS 53 इलेक्ट्रिक कार
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Mercedes AMG EQS 53 भारत में लॉन्च कर दी है। यह मर्सिडीज़ की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है व कंपनी ने इसे 2.45 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, कार की खासियत की बात करें तो यह 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है और फुल चार्जिंग में लगभग 600 किमी तक का सफर तय कर सकती है।
Tags: Mercedes, Mercedes AMG EQs 53, new launch, Electric Car
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Inside EV
मर्सिडीज अपनी नई एएमजी ईक्यूएस 53 को अगले महीने करेगी लॉन्च
मर्सिडीज अपनी नई एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस कार को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे अगस्त 24 को लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग मॉडल एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक की रेंज पकड़ सकता है। वहीं, मॉडल को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 3.8 सेकंड का समय लगता है। AMG EQS 53 4Matic+ को भारत में 2 करोड़ रुपये में भारत में उतारा जा सकता है।
Tags: Mercedes, auto, EQS, Launch, India
Courtesy: News18
फोटो: Cartoq
मर्सिडीज-बेंज इंडिया भारत में अपनी SUV EQB ऑल इलेक्ट्रिक करेगी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज इंडिया भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मर्सिडीज इस साल के आखिर में अपनी ऑल इलेक्ट्रिक EQB SUV को लॉन्च करने वाली है। यह भारत में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की जा सकती है। EQB ऑल इलेक्ट्रिक SUV के दोनों वेरिएंट्स को 66.5kWh बैटरी पैक और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 423km तक की रेंज दे सकती है। इसकी कीमत 60 लाख से 70 लाख रुपये होगी।
Tags: Mercedes, Benz, EQB, SUV, India
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Carwale
मर्सिडीज-बेंज दस लाख पुराने वाहनों को ले रही है वापस
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ब्रेकिंग सिस्टम के साथ संभावित समस्या के कारण दुनिया भर में लगभग दस लाख पुराने वाहनों को वापस ले रही है। KBA के एक बयान में कहा गया है कि SUV सीरीज़ ML और GL और R-क्लास लक्ज़री मिनीवैन की 2004 और 2015 के बीच निर्मित कारों को वापस लिया जा रहा है। KBA ने बताया कि दुनिया भर में 993,407 वाहनों को वापस लिया जा रहा है, जिसमें लगभग 70,000 जर्मनी से हैं।
Tags: Jermany, Car, Mercedes, SUV
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Autocar India
Mercedes ने AMG GT Black Series को भारत में किया लांच, केवल 2 यूनिट को करेगी डिलीवर
जर्मन कंपनी Mercedes ने AMG GT Black Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सुपरकार की कीमत 5.50 करोड़ रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। कंपनी भारत में इस कार के केवल 2 ही यूनिट डिलीवर करेगी। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। ये इंजन 720bhp का पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के लिए दिया गया है।
Tags: Jermany, Mercedes, AMG, Twin Turbo
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Autocar India
मर्सिडीज ने लॉन्च से पहले ही सी क्लास कार की बताई खूबियां, 5.7 सेकेंड में 100 किमी की पकड़ती है रफ्तार
मर्सिडीज-बेंज ने नई 2022 सी-क्लास लक्ज़री सेडान को जल्द बाजार में उतार सकती है। मर्सिडीज का कहना है कि नई सी-क्लास अपने पहले के मॉडल की तुलना में साइज में बढ़ी है। मर्सिडीज का दावा है कि नई सी-क्लास 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। टॉप मॉडल सिल्फ 5.7 सेकेंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। इसकी कीमत कंपनी मई 10 को उजागर करेगी।
Tags: Mercedes, Launch, Luxury cars
Courtesy: News18
फोटो: Electric Motor Engineering
मर्सिडीज ब्रैंड की नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलेगी 1,000 किलोमीटर से ज्यादा
मर्सिडीज विजन EQXX को एक इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के रूप मे पेश किया गया है, जिसे मुख्य रूप से रेंज और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत मर्सिडीज-बेंज वर्तमान में विजन EQXX इलेक्ट्रिक कार विकसित कर रही है, जो सामान्य स्थिति में 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी और हाइवे ड्राइविंग स्पीड पर 6 मील प्रति किलोवाट से अधिक यानि प्रति 100 किलोमीटर के लिए सिंगल-डिजिट टारगेट रखती है।
Tags: Mercedes, electronic technology, Electric Car, Mercedes Benz
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Carzone
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने पेश की अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान "ईक्यूएस"
प्रख्यात कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान "ईक्यूएस" बाजार में पेश कर दी है। हालांकि यह मर्सिडीज की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है ,लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि वे सिंगल चार्ज में 770 किमी का सफर तय कर सकती है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वो वर्ष 2021 के अंत तक इसे सबसे पहले अमेरिका में बिक्री के लिए बाजार में उतारेगी।
Tags: Automobile, Mercedes, Electric Vehicles
Courtesy: Punjab kesari