Mercedes Car Gift

फोटो: Janta Se Rishta

कंपनी ने कर्मचारी को गिफ्ट की 45 लाख रुपये की मर्सिडीज कार 

केरल में रिटेल आउटलेट चेन MyG के मालिक बिजनेसमैन एके शाजी ने कंपनी में पिछले 22 सालों से काम कर रहे सीआर अनीश को मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) कार गिफ्ट में दी है। एके शाजी ने उनकी इस लंबी सेवा और वफादारी के बदले उन्हें मर्सिडीज-बेंज GLA क्लास 220 डी गिफ्ट में दी है। इस कार की कीमत करीब 45 लाख रुपये है। शाजी ने अपने कर्मचारी को द‍िए गए इस तोहफे का वीड‍ियो और फोटो… read-more

शुक्र, 11 फ़रवरी 2022 - 11:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: bussinessmen, gift, Mercedes-Benz, employee, loyality

Courtesy: Aaj Tak

Mercedes Benz

फोटो: Motor1.Com

लॉन्च हुई Mercedes-Benz की Mercedes-AMG A45 S 4Matic+ कार

Mercedes-Benz ने अपनी नई पावरफुल हैचबैक कार Mercedes-AMG A45 S 4Matic+ लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज़ रफ़्तार हैचबैक कार है। इसमें 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 415 bhp का पावर और 500 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसकी मदद से यह कार 0 से 100 KM/H की रफ्तार सिर्फ 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79.50 लाख रुपये रखी गई है।

शनि, 20 नवंबर 2021 - 10:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Mercedes-Benz, Hatchback, India, high speed

Courtesy: Amar Ujala

Mercedes Maybach GLS 600

फोटो: The Financial Express

भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज मायबाक GLS 600

मर्सिडीज मायबाक GLS 600 को भारत में 2.43 करोड़ की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। कार को पूरी तरह से आयात कर भारत में बेचा जाएगा। मर्सिडीज़-मायबाक GLS 600 में  9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 4.0-लीटर वी8 इंजन दिया गया है। कार में टिलटिंग सनरूफ़ के साथ रोलर ब्लाइन्ड्स, वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मर्सिडीज मायबाक GLS 600 का लुक बेहद आकर्षक है।  

मंगल, 08 जून 2021 - 03:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Mercedes-Benz, Mercedes Maybach GLS 600, new launch, Automobile

Courtesy: Carandbike

Mercedes EQS

फोटो: CNET

Mercedes-Benz ने पेश की इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQS

जर्मनी की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Mercedes-Benz ने नई एस-क्लास फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान कार Mercedes EQS को पेश कर दिया है। कार में 55 इंच लंबी MBUX हाइपरस्क्रीन दी गयी है, जिसमे मैप, स्पीड और फिल्मों को भी देखा जा सकता है। यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज पर इस कार को 700 किमी तक चलाया जा सकता है।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 05:35 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mercedes-Benz, Mercedes EQS, Electric Vehicles, Automobiles

Courtesy: Amarujala News

Mercedes Benz launch on March 16

फोटो: Mercedes Benz India

भारत में नए बदलावों के साथ लॉन्च होगी मर्सिडीज ई-क्लास फेसलिफ्ट

मर्सिडीज ई-क्लास फेसलिफ्ट मार्च 16 को भारतीय बाजार में कई नए बदलावों के साथ लॉन्च की जाएगी, इसके साथ ही इस कार को लॉन्ग-व्हील बेस कॉन्फिगरेशन में भी लाया जाएगा जिसका निर्माण भारत में ही होगा। 1995 में भारतीय बाजार में 2021 मर्सिडीज ई-क्लास को लाया गया था तब से अब तक इसकी 46,000 यूनिट बेचीं जा चुकी है। भारत में इसकी लोकप्रियता की वजह से राईट हैंड ड्राइव वर्जन में इसके एलडब्ल्यूबी वर्जन का उत्पादन लोकल रूप से किया जाता है।

बुध, 10 मार्च 2021 - 06:35 PM / by Shruti

Tags: Mercedes-Benz, Launching, India, Four-Wheelers

Courtesy: Driverspark News